मोतिहारी: बिहार के मोतिहारी में जमीन के लिए दो पक्षों में बात-बात में विवाद इतना बढ़ गया कि गोली तक चल गई. घटना जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रूपडीह गांव की है. गुरुवार (23 मार्च) को जमीन विवाद (Land Dispute) में भाई ने ही भाई को गोली मार दी. दो पक्षों में झड़प के बाद स्थिति बिगड़ गई. गोली लगने के बाद घायल शख्स को इलाज के लिए शहर के एक प्राइवेट नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है.
क्या है पूरा मामला?
मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रूपडीह गांव में गुरुवार को जमीन जोतने को लेकर राजकिशोर साह के परिवार और श्रीनारायण साह के परिवार के बीच पट्टेदारी की जमीन को लेकर पहले से विवाद चल रहा था. इस पर कई बार गांव में पंचायत भी हुई लेकिन मामला नहीं सुलझ पाया था. इस बीच राजकिशोर साह अपने परिवार के लोगों के साथ गुरुवार को जमीन जोतने चले गए. श्रीनारायण साह ने पहुंचकर रोकना चाहा जिसके बाद दोनों पक्षों में झड़प हो गई.
इसी दौरान राजकिशोर साह के भाई बृजकिशोर साह ने श्रीनारायण साह को गोली मार दी. गोली मारने के बाद वह भाग निकला. इस घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. मामले की जानकारी पुलिस को लगी जिसके बाद टीम मौके पर पहुंची. घायल को मोतिहारी लाकर एक प्राइवेट नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया. श्रीनारायण साह के पेट में गोली लगी है. स्थिति काफी नाजुक है.
पुलिस कर रही मामले में पूछताछ
मौके पर पहुंचे प्रभारी सदर डीएसपी रंजन कुमार ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची. पुलिस ने एक पक्ष के घायल को ला कर अस्पताल में भर्ती कराया. इस मामले में दोनों तरफ से कुल चार लोगों को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है. इसके बाद कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें- Jobs Fair: बिहार के नवादा में रोजगार देने के लिए आज लगेगा एक दिवसीय कैंप, सैलरी और पद की पूरी जानकारी देखें