मोतिहारी: रामगढ़वा थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे स्थित बेला चौक के पास एक शख्स ने अपने बिजनेस पार्टनर को गोली मार दी. घटना बीते मंगलवार (11 जुलाई) की देर शाम की है. घायल शख्स शेख बहाव को रक्सौल के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसका इलाज चल रहा है. वह मुखिया भी रह चुका है. वर्तमान में उसकी पत्नी मुस्तफा खातून बेला पंचायत की मुखिया है. शेख बहाव को उसके पार्टनर ब्रजेश गुप्ता ने गोली मारी है. 


घटना के बाद आसपास के क्षेत्र में सनसनी फैल गई. पूर्व मुखिया शेख बहाव को तीन गोली मारी गई है. घटना के बाद रक्सौल डीएसपी और स्थानीय रामगढ़वा थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. घटना की जानकारी ली. साथ ही गोली मारने वाले पार्टनर ब्रजेश गुप्ता को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी शुरू कर दी है. पुलिस घटनास्थल के बाद अस्पताल भी पहुंची.



किस चीज को लेकर हुआ विवाद?


इस घटना को लेकर स्थानीय लोगों ने बताया कि शेख बहाव और ब्रजेश गुप्ता कई वर्षों से बिजनेस पार्टनर हैं. बेला चौक स्थित दुकान पर पूर्व मुखिया शेख बहाव और ब्रजेश गुप्ता पैसों के लेन देन का हिसाब कर रहे थे. इसी दौरान दोनों में विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि ब्रजेश गुप्ता ने शेख बहाव पर गोली चला दी. गोली मारने के बाद दुकान छोड़कर ब्रजेश गुप्ता फरार हो गया. गोली चलने के बाद नेशनल हाईवे स्थित बेला चौक पर कुछ देर के लिए अफरा तफरी मच गई. 



इस मामले में अस्पताल के डायरेक्टर डॉ. सुजीत कुमार ने बताया कि जख्मी हुए पूर्व मुखिया का ऑपरेशन किया गया है. स्थिति में सुधार आई है. फिलहाल खतरे से बाहर हैं. वहीं इस मामले में रामगढ़वा थानाध्यक्ष इंद्रजीत पासवान ने बताया कि पैसे के लेन देन को लेकर हुए विवाद में गोली चली है. घटना की जांच की जा रही है. जख्मी पूर्व मुखिया शेख बहाव का इलाज कराया जा रहा है.


यह भी पढ़ें- Land For Job Case: तेजस्वी की मुश्किलें बढ़ेंगी या कम होंगी? CBI की चार्जशीट पर आज राउज एवेन्यू कोर्ट में सुनवाई