Bihar Crime News: कटिहार के कुर्सेला में लापता हो गया एक व्यवसायी, अपहरण की आशंका, CDR से खुलेगा राज!
Kursela Katihar Businessman Missing: घटना 12 दिसंबर की है. राजू चौरसिया अपनी दुकान से बाहर निकले थे लेकिन लौटकर नहीं आए. पत्नी ने थाने में शिकायत की है.
कटिहार: कुर्सेला थाना क्षेत्र के कुर्सेला चौक स्थित चर्चित पान मसाला और किराना व्यवसायी राजकुमार चौरसिया उर्फ राजू चौरसिया लापता हो गए हैं. फिरौती के लिए फोन नहीं आया है लेकिन परिजनों को अपहरण की आशंका है. घटना 12 दिसंबर की है. 24 घंटे के बाद इस मामले में व्यवसायी की पत्नी अनामिका आनंद ने कुर्सेला थाने में शिकायत दर्ज कराई है.
बताया जाता है कि राजू चौरसिया मंगलवार (12 दिसंबर) की शाम करीब सात बजे अपनी दुकान से बाहर निकले थे. दो-तीन घंटे बीत जाने के बाद नहीं लौटे तो दुकान के स्टाफ ने उनकी पत्नी को इसकी सूचना दी. इस पूरे मामले में पत्नी का कहना है कि 10 बजे रात तक पति के वापस नहीं आने पर उन्होंने सगे संबंधियों को बताया. पुलिस को भी सूचना दी. कुर्सेला थाने की पुलिस देर रात दुकान भी पहुंची. बुधवार तक कुछ पता नहीं चलने पर उन्होंने कुर्सेला थाने में शिकायत दर्ज कराई है.
पत्नी ने कहा- अपहरण कर लिया गया है...
इस घटना को लेकर व्यवसायी का परिवार परेशान है. पत्नी का कहना है कि राजू कभी भी बिना बताए कहीं नहीं जाते थे. कहीं जाते भी थे तो उन्हें दुकान पर बैठाकर जाते थे. 48 घंटे से अधिक हो गए वो अभी तक वापस नहीं आए हैं. इसका मतलब है कि उनका अपहरण कर लिया गया है.
इस मामले में बरारी विधायक विजय सिंह निषाद ने कहा कि थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है. जांच की जा रही है. व्यवसायी राजू चौरसिया मोबाइल छोड़कर चले गए हैं. उनके मोबाइल के सीडीआर से पता चलेगा कि किस-किस से बात हो रही थी. विधायक ने कहा कि अगर इसमें कोई दोषी है या संलिप्त है तो बचेगा नहीं. वहीं इस मामले को लेकर कुर्सेला के सभी व्यापारी, व्यवसायियों और दुकानदारों के बीच तनावपूर्ण और भय का माहौल है. अपनी सुरक्षा की मांग की है.
यह भी पढ़ें- Bihar Business Connect 2023: 300 कंपनियां करेंगी 50 हजार करोड़ से भी ज्यादा के निवेश, अडानी 10 हजार रोजगार देगी