Bihar Crime News: अररिया के रानीगंज में कारोबारी की हत्या, सिर में मारी गोली... लूट ले गए रुपये
Araria Crime News: एक बाइक से पहुंचे तीन बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया है. घटना के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
Araria News: अररिया के रानीगंज थाना क्षेत्र के रामपुर नहर के समीप बाइक सवार बदमाशों ने एक मवेशी कारोबारी की गोली मारकर हत्या कर दी. कारोबारी के पास डेढ़ लाख रुपये थे जो लूट कर बदमाश फरार हो गए. बुधवार (07 अगस्त) सुबह करीब सात बजे के आसपास की यह घटना है. मृतक की पहचान बाबू अख्तर (40 वर्ष) के रूप में की गई है. सूचना मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. शव को पोस्टमार्टम के लिए अररिया भेजा.
गाड़ी रुकते ही सिर में मारी गोली
बताया जाता है कि मवेशी कारोबारी बाबू अख्तर अपने पिता के साथ मैजिक गाड़ी से मवेशी खरीदने के लिए सिंघेश्वर जा रहे थे. वह पलासी थाना क्षेत्र के बरबन्ना गांव के रहने वाले थे. जैसे ही अररिया से रानीगंज की तरफ तेज गति से गाड़ी लेकर जा रहे थे कि रामपुर नहर के समीप एक ही बाइक पर सवार तीन बदमाशों ने घेर लिया. गाड़ी रुकते ही बदमाशों ने बाबू अख्तर के सिर में गोली मार दी. उनके पास डेढ़ लाख जो रुपये थे वह लूट कर फरार हो गए.
घटना के बाद स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई. लोगों की मदद से बाबू अख्तर को इलाज के लिए रानीगंज रेफरल अस्पताल लाया गया लेकिन चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. रानीगंज थाने की पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर जांच में जुट गई है.
मृतक बाबू अख्तर के पिता ने क्या कहा?
इस पूरे मामले में मृतक बाबू अख्तर के पिता मो. सुलेमान ने बताया कि पलासी के बरबन्ना गांव से मैजिक गाड़ी से मधेपुरा के सिंघेश्वर मवेशी खरीदने के लिए वो लोग जा रहे थे. रामपुर नहर के समीप ओवरटेक कर आगे से गाड़ी को रोका गया. एक बाइक पर तीन बदमाश थे. एक ने उनके बेटे बाबू अख्तर पर गोली चला दी. डेढ़ लाख रुपये लूटकर फरार हो गए. इधर इस घटना को लेकर रानीगंज थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
यह भी पढ़ें- Bihar Police: सिपाही भर्ती परीक्षा में फर्जीवाड़ा! खगड़िया में 7 गिरफ्तार, गलत आंसरशीट देकर ठगी का था प्लान