Buxar News: बिहार के बक्सर (Buxar) जिले के कोरान सराय थाना इलाके के मुसहरी बस्ती से बड़ी खबर है. यहां पर जेठ के शराब पीने की सूचना देकर उसे जेल भिजवाने की कीमत भावज को जान देकर चुकानी पड़ी. बताया जा रहा है कि पति ने ही जहर देकर उसे मार दिया. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
कच्ची शराब का गढ़ माना जाता है कोरान सराय
पुलिस के अनुसार, जिले का चर्चित कच्ची शराब निर्माण का गढ़ माना जाने वाले कोरान सराय मुसहरी टोला में शराबी भंसुर के नशे की हालत में उत्पात मचाने की शिकायत भावज ने थाने में कर दी थी. इस पर पुलिस ने आरोपी शराबी को जेल भेज दिया था. पत्नी द्वारा बड़े भाई को जेल भेजवाने की जानकारी मिलते ही 38 साल की सुकुमारी देवी को पति ने जबरन जहरीला पदार्थ पिला दिया. इससे उसकी मौत हो गई.
मौके से फरार हो गया आरोपी पति
मृतका की बेटी सविता कुमारी और मौसी सुघरी देवी ने बताया कि सुकुमारी देवी ने शराब पीने के मामले में अपने जेठ को जेल भिजवाया था. इसी को लेकर उसके पति सीताराम ने अपनी ही पत्नी को जहर दे दिया. इसके बाद हमलोगों ने उसे अस्पताल पहुंचाया, जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. अब हमलोग शव को लेकर पोस्टमार्टम के लिए पहुंचे हैं. उसकी बेटी सविता कुमारी ने बताया कि हम दो बहन और तीन भाई हैं. एक छोटा भाई भी है. घटना के बाद इलाके में चर्चा होने पर आरोपी पति मौके से फरार हो गया. पुलिस मामाले की पड़ताल में जुट गई हैं.
अभियान के बाद भी नहीं रूक रहा शराब का धंधा
बताते चलें कि जिले का उत्पाद विभाग और पुलिस लगातार इलाके में शराबबंदी लागू होने के दावे तो जरूर करती है. जिले के स्लम एरिया खासकर मुसहरी टोला में शराबबंदी को लेकर अभियान तो चलाया जाता है. लेकिन, इसके बाद भी शराब बनाने का धंधा लगातार जारी है. इसी कड़ी में एक महिला ने इसका विरोध किया तो उसे मौत की नींद सुला दिया गया. शराबबंदी कानून में घरेलू हिंसा और महिलाओं की हो रही हत्याएं इसे लागू करवाने में बड़ी बाधा बन रही है.
यह भी पढ़ें: Bihar News: बांका में प्रधान शिक्षिका के पति ने सहायक शिक्षक के साथ की मारपीट, वीडियो वायरल