Buxar News: बिहार के बक्सर में हुए एक हत्याकांड का पुलिस ने मंगलवार (27 अगस्त) को खुलासा कर दिया. हत्याकांड में शामिल तीन आरोपितों को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है. दरअसल पांच अगस्त की रात कोईरपुरवा निवासी हरेराम सिंह उर्फ मलाई सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस घटना को अंग्रेज कब्रिस्तान के पास अंजाम दिया गया था. इस मामले में अज्ञात पर एफआईआर दर्ज की गई थी. जांच के बाद यह बात सामने आई है कि बेटे ने ही पिता की हत्या की सुपारी दी थी.


बक्सर के एसपी मनीष कुमार ने मंगलवार को प्रेस वार्ता कर इसका खुलासा कर दिया. बताया गया कि मलाई सिंह के बेटे संजय कुमार सिंह ने ही संपत्ति के लालच में हत्या करवाई थी. पुलिस ने तकनीकी साक्ष्य के आधार पर जांच की तो पता चला कि नेहरू नगर निवासी संजय राउत का इसमें हाथ है. इस पूरे मामले में जब एक आरोपित गिरफ्तार हुआ तो पूछताछ में उसने खुलासा किया कि मलाई सिंह के पुत्र संजय कुमार ने ही एक लाख साठ हजार रुपये में हत्या करने के लिए सुपारी दी थी. 


वारदात को अंजाम देने में अमर कुमार (सोहनी पट्टी) और सुरेंद्र गोंड जो गाजीपुर (यूपी) का रहने वाला है इन दोनों ने साथ दिया था. इन दोनों को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इनका एक और साथी है जिसका नाम रोहित राय है. वह भी गाजीपुर का रहने वाला है. उसकी पुलिस तलाश कर रही है. 


हत्या की सुपारी दी फिर थाने में एफआईआर भी दर्ज कराई


बक्सर के एसपी ने इस हत्याकांड को लेकर बताया कि संजय पुराना अपराधी है. उसके खिलाफ नगर थाने में पहले से चार मुकदमा दर्ज है. हत्या की सुपारी देने वाला मलाई सिंह का बेटा संजय पुलिस की गिरफ्त से बाहर है. आश्चर्य की बात यह है कि खुद बेटे ने सुपारी दी थी और फिर उसी ने थाने में पिता की हत्या को लेकर एफआईआर भी दर्ज करा दी. एसपी ने बताया कि पकड़े गए आरोपितों के पास से तीन मोबाइल फोन और एक बाइक को जब्त किया गया है.


यह भी पढ़ें- केके पाठक से भी सख्त निकले एस सिद्धार्थ! एक अक्टूबर से अब इस शर्त पर शिक्षकों को मिलेगा वेतन