बक्सर: जिले में विजयादशमी (Vijayadashami 2022) के दिन दो पक्षों के बीच जमकर गोलीबारी हुई. मेला देखने पहुंचे पूर्व मुखिया पर ताबड़तोड़ गोलियों (Firing In Buxar) की बौछार की गई. हमले में पूर्व मुखिया धर्मेंद्र सिंह की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. उनके साथ आए दो लोग घायल हो गए. वहीं घटना के बाद पूरा गांव पुलिस छावनी में तब्दील हो गया. मामला बुधवार देर रात का है. औद्योगिक थाना क्षेत्र के मझरिया गांव में इस वारदात के बाद से ही दहशत का माहौल बन गया है.
आपसी वर्चस्व को लेकर गोलीबारी
बताया गया कि गांव में आपसी वर्चस्व को लेकर जमकर गोलीबारी हुई. इस घटना में खुटहा पंचायत के पूर्व मुखिया धर्मेंद्र सिंह की मौत हो गई. इस गोलीबारी में दो अन्य लोग भी घायल हुए हैं. दोनों का इलाज निजी अस्पताल में चल रहा है. घायलों के नाम अजय सिंह तथा सरोज सिंह है. एक के पैर तो दूसरे के कमर में गोली लगी है. पूर्व मुखिया धर्मेंद्र सिंह को लगभग 25 गोली लगी है. सूत्रों की मानें तो गोली मारने वाला व्यक्ति यूपी पुलिस में कार्यरत है. हालांकि यह पूरा मामला भूमि विवाद से जुड़ा बताया जा रहा. गांव के ही दूसरे पक्ष के साथ पहले से जमीन को लेकर विवाद चल रहा था.
बक्सर डीएसपी का बयान
गोलीबारी की घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची औद्योगिक थाना की पुलिस ने पूरे गांव को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया. मामले में पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया है. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस छानबीन में जुटी है. एसपी नीरज कुमार सिंह, डीएसपी गोरख राम के अलावा कई थाना की पुलिस घटनास्थल पर मौजूद थी. पुलिस के मुताबिक फिलहाल इस मामले में परिजनों की तरफ से किसी के खिलाफ लिखित आवेदन नहीं दिया गया है. बक्सर डीएसपी गोरख राम बोले कि आपसी वर्चस्व को लेकर गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया गया है. इसमें धर्मेंद्र सिंह की मौत हो चुकी है. अन्य सरोज सिंह और अजय सिंह घायल बताए जा रहे हैं.
यह भी पढ़ें- Samastipur News: BJP नेता के बेटे की हत्या, महानवमी का मेला जाने के बाद से था लापता, सुबह मिला शव
Motihari News: मेला घूमने आए प्रेमी जोड़े की थाना में हुई शादी, भाई ने किया था पुलिस के हवाले