मुजफ्फरपुर: पश्चिम बंगाल (West Bengal) के चर्चित तपन कांदू हत्याकांड मामले में कोलकाता से आई सीबीआई (CBI) की टीम ने एक शूटर को बिहार के मुजफ्फरपुर से गुरुवार को गिरफ्तार किया है. सीबीआई और मुजफ्फरपुर की पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में उसे दबोचा गया है. टाउन डीएसपी रामनरेश पासवान ने इसकी पुष्टि की है. पश्चिम बंगाल में मार्च में संपन्न नगरपालिका चुनाव में जीत के बाद कांग्रेस के निर्वाचित पार्षद तपन कांदू की 13 मार्च 2022 को बाइक पर आए तीन शूटरों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी.


घटना के बाद पश्चिम बंगाल की पुलिस मामले की जांच कर रही थी और कई लोगों को गिरफ्तार भी किया था बाद. मृतक तपन कांदू की पत्नी पूर्णिमा कांदू ने कोलकाता हाईकोर्ट में मामले की जांच सीबीआई से कराने को लेकर एक याचिका दाखिल की थी. इसके बाद कोलकाता हाईकोर्ट ने सीबीआई जांच का आदेश दिया था. इस घटना को लेकर पश्चिम बंगाल एवं सीबीआई कोलकाता की टीम ने कई लोगों को पूर्व में ही गिरफ्तार किया था.


यह भी पढ़ें- Nitish Kumar: 'मिशन 2024' को लेकर नीतीश कुमार ने साफ किया रुख! कहा केंद्र में सरकार बनी तो करेंगे ये काम


गिरफ्तार शख्स का है आपराधिक इतिहास


मुजफ्फरपुर डाउन डीएसपी राम नरेश पासवान ने बताया कि पश्चिम बंगाल के हरदा थाना में 6 माह पहले हत्या का एक केस दर्ज हुआ था. सीबीआई को मामला सौंपा गया था. सीबीआई के अधिकारी मुजफ्फरपुर आए थे. उन्हें एक अपराधी के मुजफ्फरपुर में छिपने कि सूचना मिली थी. मुजफ्फरपुर पुलिस से सहयोग मांगा गया था तो एसपी के निर्देशानुसार एक टीम बनाई गई. टीम ने उस अपराधी को गिरफ्तार कर सीबीआई को सुपुर्द कर दिया. पहले से भी उसका आपराधिक इतिहास रहा है. इस संबंध में सीबीआई के अधिकारी को जानकारी है.


यह भी पढ़ें- Bihar Politics: सुशील कुमार मोदी ने RJD के इस मंत्री पर कर दिया मुकदमा, जानें क्या है पूरा मामला, VIDEO