नालंदा: होली की रात नालंदा में ठेकेदार महेश मांझी की गोली मारकर हत्या कर दी थी गई थी. महेश मांझी की पत्नी गुलाबी देवी ने दो लोगों पर आरोप लगाया था. नामजद प्राथमिकी दर्ज होने के बाद पुलिस ने दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया. रविवार को पुलिस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर घटना की जानकारी दी. गिरफ्तार किए गए बदमाशों के पास से एक देसी सिक्सर और एक मिसफायर कारतूस बरामद किया गया है. एक आरोपी दयाराम नगर का रहने वाला पुतूल चौधरी उर्फ प्रदीप कुमार है और दूसरा संजय चौधरी है. पुतूल शराब तस्कर है.
हत्या के बाद फरार हो गए थे दोनों आरोपी
हत्या और नामजद प्राथमिकी दर्ज होने के बाद पुलिस जांच में जुट गई थी. अब गिरफ्तारी के बाद गिरफ्तार किए गए बदमाश ने खुलासा किया कि 1200 रुपये के विवाद में उसने होली की रात ठेकेदार महेश मांझी को गोली मारी थी. इस मामले में राजगीर डीएसपी प्रदीप कुमार ने बताया कि होली के दिन घटना को अंजाम देने के बाद दोनों बदमाश फरार हो गए थे. तकनीक के सहारे पुलिस आरोपियों तक पहुंची इसके बाद दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया.
महेश मांझी के पास बाकी थे 1200 रुपये
डीएसपी ने बताया कि बदमाशों के पास से देसी सिक्सर-कारतूस बरामद हुआ है. पूछताछ में पुतूल ने खुलासा किया है कि महेश मांझी के पास खेत जुताई का 1200 रुपया बकाया था. इस कारण उसने उसके पुत्र से झगड़ा किया था. झगड़ा के बाद उसने बकाया लौटा दिया. इसके बाद भी विवाद करता था. इसी कारण उसने होली की रात हत्या कर दी. डीएसपी ने बताया कि गिरफ्तार पुतूल शराब तस्कर है. उस पर राजगीर थाने में तीन केस दर्ज हैं. एक केस में चार्जशीट दायर हो गया है.
यह भी पढ़ें- Tamil Nadu Case: प्रशांत किशोर के ट्वीट किए गए VIDEO पर तमिलनाडु में एक्शन, एक गिरफ्तार, जानें पूरा मामला