समस्तीपुर: शुक्रवार की देर रात हथियारबंद अपराधियों ने पोल्ट्री फार्म संचालक की गोली मारकर हत्या कर दी. घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जितवारपुर हाउसिंग मैदान की है. मृतक की पहचान चंद्रशेखर राय उर्फ बुदरूक के रूप में हुई है. घटनास्थल से पुलिस को खून का धब्बा, चिप्स, चार कुरकुरे का पैकेट, केक, माजा का बोतल आदि मिला. आशंका जताई जा रही है कि यहां चंद्रशेखर राय 3-4 लोग के साथ वह बैठा हुआ था. किसी बात को लेकर विवाद हुआ और उसे गोली मार दी गई. सिर के पिछले हिस्से में गोली का निशान है.


हालांकि हत्या के पीछे के कारणों का स्पष्ट खुलासा नहीं हो सका है. कहा जा रहा है कि प्रेम-प्रसंग में युवक की हत्या हो सकती है. चंद्रशेखर राय उर्फ बुदरूक की दो साल पहले शादी हुई थी. पिछले साल उसकी पत्नी की मौत हो चुकी थी. वह मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के लाटबसेपुरा वार्ड संख्या दो का रहने वाला था.


यह भी पढ़ें- Terror Mission 2047: 'गजवा-ए-हिंद' की ख्वाहिश पाले मरगूब के व्हाट्सएप ग्रुप में होती थीं ऐसी चैट्स, दिए जाते थे ये निर्देश


फोन पर मिली मौत की सूचना


घटना के संबंध में मृतक चंद्रशेखर राय के भाई चन्द्रमणि का कहना है कि शुक्रवार की शाम उसका भाई घर से निकला था. देर रात पुलिस ने फोन कर उसके भाई की मौत की सूचना दी. घटना को लेकर ग्रामीण सह पूर्व मुखिया रंजीत पटेल ने कहा कि चंद्रशेखर रात में अपने घर से निकला था. सुबह पता चला कि उसकी हत्या हो गई है. चंद्रशेखर का गांव में दो-दो पोल्ट्री फार्म चलता है. प्रशासन से हत्यारे को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की.


इस संबंध में पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार मिश्र ने बताया कि कागजी प्रक्रिया के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है. पुलिस हर एंगल से मामले की जांच में जुटी है. घटना में शामिल अपराधियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.


यह भी पढ़ें- Murder in Chapra: सदर अस्पताल परिसर में युवक की गोली मारकर हत्या, घटना के कारणों का अभी खुलासा नहीं