(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Bihar Crime News: भोजपुर में कैमरा छीनने के विरोध पर अपराधियों ने कैमरामैन को मारी गोली, रेफर किया गया पटना
जख्मी युवक बड़हरा थाना क्षेत्र के पैदा गांव निवासी गुप्तेश्वर केसरी का 30 वर्षीय पुत्र कन्हैया केशरी है. युवक को गोली गर्दन के दाहिने साइड में लगी है जो अंदर ही फंसी हुई है.
आरा: बड़हरा थाना क्षेत्र के हाजीपुर और दुबे छपरा गांव के बीच फदका पुल के समीप रविवार की रात हथियारबंद अपराधियों ने एक कैमरामैन को गोली मार दी. युवक को इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया गया. यहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर किया गया. युवक को गोली गर्दन में दाहिने साइड लगी है जो अंदर फंसी हुई है.
जख्मी युवक बड़हरा थाना क्षेत्र के पैदा गांव निवासी गुप्तेश्वर केसरी का 30 वर्षीय पुत्र कन्हैया केशरी है. वह पेशे से कैमरामैन है, शादी समारोह में वीडियो बनाने के लिए भी जाता है. जख्मी कन्हैया केसरी ने बताया कि वह रविवार की शाम बड़हरा थाना क्षेत्र के सिन्हा ओपी अंतर्गत हाजीपुर गांव में अपने एक अन्य साथी के साथ हल्दी समारोह में वीडियोग्राफी करने गया था. जब दोनों बाइक से अपने गांव लौट रहे थे तो हाजीपुर एवं पैगा गांव के बीच फदका पुल के समीप दो हथियारबंद अपराधी आए और कैमरा को हथियार के बल पर छीनने लगे. जब उसने इसका विरोध किया तो अपराधियों ने गोली मार दी.
स्थानीय पुलिस कर रही मामले की जांच
जख्मी कन्हैया केसरी ने बताया कि गोली मारने के बाद दोनों कैमरा लेकर वहां से भाग निकले. गोली लगने से वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया जिसके बाद उसे इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया गया है. यहां से प्राथमिक उपचार करने के बाद उसकी हालत को चिंताजनक देखते हुए पटना रेफर कर दिया गया. घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गई है. लूटपाट की नीयत से ही गोली मारी गई है.
यह भी पढ़ें- Prashant Kishor Jan Suraj Yatra: बिहार की समस्याओं और समाधान का ब्लूप्रिंट जारी करेंगे PK, वैशाली से यात्रा शुरू