Bihar News: नवादा में शुक्रवार (14 मार्च, 2025) को होली खेलकर घर पहुंचे युवक को बदमाशों ने बुलाकर गोली मार दी. गंभीर हालत में युवक को पटना (पीएमसीएच) रेफर किया गया है. घटना की जानकारी मिलते ही नवादा की पुलिस हरकत में आई और इलाके में नाकेबंदी कर एक युवक को हिरासत में लिया. उससे पूछताछ की जा रही है. घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है. 


पैसे देने की बात कह बुलाया और...


पूरा मामला नवादा जिले के नारदीगंज थाना क्षेत्र के चरणा चातर गांव का है. घायल युवक की पहचान यदुनंदन चौहान के 28 वर्षीय पुत्र कमलेश कुमार के रूप में की गई है. उसके सिर में गोली मारी गई है. घायल युवक के पिता का आरोप है कि उनके बेटे को फोन करके बुलाया गया था. उसे कहा गया था कि तुम अपने 14 हजार रुपये आकर ले जाओ. उनका बेटा जब रुपये लेने गया तब बदमाशों ने गोली मार दी. उनके बेटे की हालत चिंताजनक बनी हुई है. 


हर एंगल से जाच करने में जुटी पुलिस


घटना के बाद युवक की गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टर ने पीएमसीएच रेफर कर दिया. घटनास्थल पर थाना प्रभारी प्रभा कुमारी ने फॉरेंसिक टीम को बुलाया. हर एंगल से पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. घटनास्थल पर पुलिस कैंप कर रही है. पूरे इलाके में पुलिस की नजर है. होली को लेकर किसी भी तरह से माहौल न बिगड़े इसे खास ध्यान में रखा जा रहा है.


जमीन को लेकर बताया जा रहा विवाद


घटना का कारण जमीन से जुड़ा कोई पुराना मामला बताया जा रहा है. पुलिस इस एंगल से भी घटना की जांच में जुटी है. घटना के बाद थाना प्रभारी प्रभा कुमारी ने खुद घटनास्थल पर जांच की. इसके बाद मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि युवक को गोली मारने की घटना सामने आई है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. इसके बाद ही पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा.


यह भी पढ़ें: अररिया के बाद अब मुंगेर में SI पर जानलेवा हमला, कटार से सिर पर किया वार, पटना रेफर