सुपौल: बिहार के सुपौल में बुधवार (23 अगस्त) की सुबह जब खेत में पलटी हुई एक कार को देखने के बाद लोग पहुंचे तो नजदीक जाने के बाद उनके होश उड़ गए. खेत में लगी कार के पास जब लोग पहुंचे तो अंदर एक व्यक्ति का शव था. उम्र 40 के आसपास होगी. उसके शरीर पर कपड़े नहीं थे. पूरा मामला सुपौल जिले के सदर थाना क्षेत्र के करिहो जमुआ टोल का है. यह सब देखकर लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी.
इतनी देर में आसपास के लोगों की भीड़ जुट गई. सूचना मिलने के बाद सदर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. लोगों से जानकारी ली. मृतक की पहचान नहीं हो सकी. कार का नंबर पटना का है और पीला नंबर प्लेट है. इससे यह पता चलता है कि गाड़ी कॉमर्शियल थी. पुलिस द्वारा शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया.
ग्रामीणों ने क्या कहा?
घटना के संबंध में करिहो जमुआ टोल के लोगों ने कहा कि सड़क किनारे धान के खेत में कार पलटी हुई थी. वे लोग जब पहुंचे तो गाड़ी के अंदर झांक कर देखा तो एक व्यक्ति दिखा जो खून से लथपथ था. सूचना के बाद पुलिस पहुंची. इसके बाद कार को सीधा किया गया. पहले लोगों को लगा था कि कोई हादसा हुआ होगा.
सदर एसडीपीओ कुमार इंद्र प्रकाश ने बताया कि सूचना मिलने के बाद दल बल के साथ पहुंचे. गाड़ी पटना से रजिस्टर्ड कॉमर्शियल कार है. बीच खेत में पलटी थी. कार की पीछे वाली सीट पर एक व्यक्ति की लाश पड़ी थी. उसके शरीर पर और चेहरे पर कई जगह जख्म के निशान हैं. पुलिस ने शव को गाड़ी से बाहर निकाला.
बताया गया कि अभी तक की हुई छानबीन के अनुसार कार किसी रोहित आजाद के नाम से है. संभावना जताई जा रही है कि भाड़े पर लेकर किसी ने गाड़ी में हत्या कर शव को खेत में फेंक दिया है. फिलहाल पुलिस जांच कर रही है.
यह भी पढ़ें- Patna Crime News: राजधानी पटना में दो युवकों को दौड़ाकर मारी गोली, कदमकुआं के राजेंद्र नगर इलाके की घटना