हाजीपुरसदर थाना क्षेत्र स्थित इंस्टीट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट हाजीपुर में बुधवार की रात एक छात्रा का शव फंदे से लटका मिला. वह प्रथम सेमेस्टर की छात्रा थी. परिजनों का कहना है कि वह एयर होस्टेस की भी तैयारी कर रही थी. 21 वर्षीय छात्रा निशा कुमारी पटना जिले के खुसरूपुर की रहने वाली थी. सात महीने से इस कॉलेज में थी. सूचना मिलने के बाद पुलिस पहुंची. शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा. मामले में आगे जांच की जा रही है.


बुधवार की रात हॉस्टल के रूम से निशा के शव को फंदे से लटकते हुए किसी स्टाफ ने देखा था. इसके बाद सदर थाना की पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए हाजीपुर सदर अस्पताल भेजा गया. कॉलेज की ओर से लड़की के परिजनों को कहा गया था कि निशा ने फंदे से लटक कर आत्महत्या कर ली है. परिजन भी कॉलेज पहुंचे लेकिन पुलिस शव को अस्पताल लेकर चली गई थी. अस्पताल में परिजनों ने कॉलेज प्रबंधन पर हत्या का आरोप लगाया.


खाने को लेकर छात्रा ने की थी शिकायत


घटना के संबंध में परिजनों ने कहा कि उनकी लड़की ने कुछ दिन पहले होटल मैनेजमेंट कॉलेज की ओर से दिए गए बासी भोजन को लेकर शिकायत की थी. पहले सूचना दी गई थी कि लड़की की तबीयत खराब है. अचानक रात में कहा गया कि आत्महत्या कर ली है.


सदर थाना की पुलिस ने बताया कि होटल मैनेजमेंट द्वारा सूचना दी गई थी कि एक लड़की फंदे से लटकी हुई है. फांसी लगा ली है. सूचना के बाद वे लोग वहां पहुंचे तो देखा कि छात्रा की लाश लटकी थी. शव को उतार कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाया गया. घटना को लेकर अभी कुछ जानकारी नहीं है.


यह भी पढ़ें- Goods Train Derailed: रोहतास में मालगाड़ी के 13 डिब्बे पटरी से उतरे, करबंदिया और पहलेजा के बीच हुई घटना