Bihar Crime News: छपरा के युवक की आरा में मिली लाश, पाइपलाइन में काम करने आया था, शव मिलने के बाद मचा हड़कंप
Arrah News: परिजन दोस्तों पर मारपीट कर हत्या करने के बाद पहचान मिटाने के लिए तेजाब से जलाने का आरोप लगा रहे हैं. शव को गीधा औद्योगिक क्षेत्र से बरामद किया गया है.
![Bihar Crime News: छपरा के युवक की आरा में मिली लाश, पाइपलाइन में काम करने आया था, शव मिलने के बाद मचा हड़कंप Bihar Crime News Dead Body of Youth Resident of Chhapra found in Arrah had come to work in pipeline ann Bihar Crime News: छपरा के युवक की आरा में मिली लाश, पाइपलाइन में काम करने आया था, शव मिलने के बाद मचा हड़कंप](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/07/31/a6d1bfc3e59b82d37e894c6c39fc73691690785944444584_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
आरा: छपरा के रहने वाले एक युवक की आरा में लाश मिलने के बाद हड़कंप मच गया. सोमवार (4 सितंबर) की देर शाम गीधा ओपी क्षेत्र के गीधा औद्योगिक क्षेत्र अंतर्गत पानी टंकी स्थित एक पेड़ के नीचे से शव को बरामद किया गया है. शव की पहचान छपरा जिले के अवतारनगर थाना क्षेत्र के छोटामी गांव निवासी नवल साह के 37 वर्षीय पुत्र संतोष साह के रूप में की गई है. वह रक्षाबंधन के दिन गांव के कुछ दोस्तों के साथ पाइपलाइन में काम के लिए गीधा आया था.
हत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है. परिजन दोस्तों पर मारपीट कर हत्या करने के बाद पहचान मिटाने के लिए तेजाब से जलाने का आरोप लगा रहे हैं. सूचना मिलने पर ओपी इंचार्ज प्रियशीला पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचीं और मामले की छानबीन की. उन्होंने बताया कि आवेदन प्राप्त हुआ है. हम लोग छानबीन कर रहे हैं. जल्द ही गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाएगी. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया.
गांव के आठ लोगों के साथ आया था
मृतक संतोष साह के छोटे भाई बबलू कुमार ने बताया कि वह रक्षाबंधन के अगले दिन शुक्रवार को गांव के आठ लोगों साथ पाइप लाइन में काम करने के लिए गीधा आया था. इसके बाद फिर कोई बात नहीं हुई. सोमवार की शाम गीधा ओपी इंचार्ज द्वारा फोन कर उसके भाई की मृत्यु होने की सूचना दी गई.
सूचना के बाद परिजन आरा सदर अस्पताल पहुंचे. यहां से शव को दाह-संस्कार के लिए वापस गांव लेकर चले गए. भाई बबलू ने बताया कि गांव में किसी भी व्यक्ति से कोई विवाद नहीं है. हालांकि उसने गांव के ही शैलेंद्र, धर्मेंद्र, राजन, करण, बिट्टू और मुकेश सहित अन्य लोगों पर अपने साथ गीधा लाने और पीट-पीटकर हत्या करने का आरोप लगाया है. तेजाब डालकर जलाने का भी आरोप लगाया है.
यह भी पढ़ें- Bettiah News: बेतिया में BJP कार्यकर्ता की हत्या, चाकू से हुए हमले में दूसरा युवक घायल, सुबह टहलने निकले थे दोनों
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)