सहरसाः जिले के सौरबाजार प्रखंड के रोता खैम निवासी कुख्यात अपराधी देवानंद यादव ने सोमवार को सहरसा व्यवहार न्यायालय में सरेंडर कर दिया. देवानंद यादव पर पंचायत चुनाव के दौरान रोता खैम पंचायत के इनरवा बूथ पर गोलीबारी करने का मामला दर्ज हुआ था. यही नहीं, चुनाव के तुरंत बाद देवानंद यादव के घर की कुर्की जब्ती भी की गई थी. पुलिस की लगातार बढ़ती दबिश के कारण सोमवार को देवानंद यादव ने सहरसा व्यवहार न्यायालय में सरेंडर किया है.
मालूम हो कि सौरबाजार की रामपुर पंचायत से देवानंद यादव और रोता खैम से उसकी पत्नी गुड्डी देवी चुनाव लड़ रही थी. रामपुर पंचायत से देवानंद यादव की हार हो गई और उसकी पत्नी गुड्डी देवी जीत गई थी. सौरबाजार में पंचायत चुनाव के बाद रोता खैम पंचायत में एसपी लिपि सिंह ने टीम के साथ छापेमारी की तो भाड़ी संख्या में हथियार, गोली सहित अन्य समान बरामद किया गया था.
यह भी पढ़ें- Supaul News: सुपौल में CSP संचालक से एक लाख 90 हजार की हुई लूट, बाइक से आए थे दो हथियारबंद बदमाश
1999 से देवानंद का रहा है आपराधिक इतिहास
वहीं, देवानंद यादव के चार समर्थकों को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया था. इसके बाद देवानंद यादव की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही थी. देवानंद यादव का वर्ष 1999 से आपराधिक इतिहास रहा है. देवानंद कई कांडों में अभियुक्त है. वह सभी केसों में जमानत पर फिलहाल बाहर था.
वहीं, कोर्ट में सरेंडर करने के दौरान देवानंद यादव ने बताया कि वह निर्दोष है. उसे साजिश के तहत फंसाया गया है. सब विरोधियों की चाल है. हालांकि पुलिस अधीक्षक ने छापेमारी के बाद जो प्रतिक्रिया दी थी उसमें उन्होंने बताया था कि जो हथियार बरामद हुए हैं वह देवानंद यादव के ही हैं.