Gold Diamond Loot: बिहार में बड़ी लूट, ज्वेलरी शॉप से करीब 1 करोड़ के आभूषण ले भागे बदमाश, 6 की संख्या में आए थे अपराधी
पूरा मामला छपरा के भगवान बाजार थाना क्षेत्र के काशी बाजार का है. लुटेरों ने डायमंड और सोने के गहनों को झोले में भरा और जब तक लोग कुछ कर पाते घटना को अंजाम दे दिया.
छपराः बिहार के छपरा में सोमवार को दिनदहाड़े बदमाशों ने एक बड़ी लूट की घटना को अंजाम दिया है. बंदूक के बल पर एक ज्वेलरी शॉप में घुसे बदमाश करीब एक करोड़ रुपये के गहने लूटकर फरार हो गए. छह की संख्या में आए लुटेरों ने डायमंड और सोने के गहनों को झोले में भरा और जब तक लोग कुछ कर पाते घटना को अंजाम दे दिया. पूरा मामला छपरा के भगवान बाजार थाना क्षेत्र के काशी बाजार का है.
जानकारी के अनुसार, लूट की घटना के दौरान अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग भी की है. घटना के बाद पुलिस के वरीय अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे हैं. मामले की छानबीन हो रही है. काशी बाजार स्थित पीएन ज्वेलर्स शॉप में करीब आधा दर्जन अपराधी मुंह पर मास्क लगाकर पहुंचे थे. इसके बाद दुकान में घुसते ही स्टाफ को बंदूक दिखाकर हाथ खड़ा करने को कहा. इसके बाद दुकान के अंदर काउंटर में रखे गए डायमंड और सोने के गहनों को एक झोले में भरकर देने के लिए कहा.
यह भी पढ़ें- Nalanda News: मोबिल के डिब्बे को खोला तो चौंक उठी पुलिस, तस्करों ने लगाया था गजब का दिमाग, फटी रह गईं आंखें
दुकानदार और आसपास के लोगों से हो रही पूछताछ
पीड़ित दुकानदार और कर्मियों के अनुसार लूटे गए गहनों की कीमत एक अनुमान के अनुसार करीब एक करोड़ के आसपास होगी. इस घटना के संबंध में सारण रेंज के डीआईजी रविंद्र कुमार ने बताया कि पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. अब तक यह स्पष्ट नहीं है कि पीएन ज्वेलरी शॉप के अंदर से डायमंड ज्वेलरी में कितने की लूट हुई है. छानबीन और जांच के बाद पता चलेगा. आगे की कार्रवाई की जा रही है. दुकानदार और आसपास के लोगों से पुलिस पूछताछ कर रही है.
यह भी पढ़ें-