बेतिया: घर में बिल्ली को लेकर बात ऐसी बढ़ी की एक महिला की जान चली गई. पूरा मामला बेतिया जिले के नगर थाना क्षेत्र के बसवरिया नया टोला का है. मंगलवार (26 सितंबर) की देर रात को एक डॉक्टर पति ने अपनी पत्नी की पीट-पीट कर हत्या कर दी. इस मामले में पुलिस ने पति समेत दो लोगों को हिरासत में लिया है. उनसे पूछताछ की जा रही है.


बिल्ली को लेकर शुरू हुआ था विवाद


इस पूरे मामले में मृतक महिला अंकिता कुमारी के पिता कमलेश कुमार वर्मा ने बताया कि सोमवार को उनकी बेटी ने फोन किया था. कहा था कि पापा घर आइए, पति ने बहुत पिटाई की है. यह सुनकर वह बेटी के यहां पहुंचे. उनकी बेटी ने बताया कि पति एक बिल्ली को लेकर घर आया था. बिल्ली को घर से बाहर रखने के लिए उसने कहा तो इस बात पर उसकी पिटाई कर दी गई. पति-पत्नी के बीच हुई इस घटना के बाद वे समझाए और फिर वापस घर लौट आए. अगले दिन मंगलवार को पति ने पत्नी को फिर पीटा. बेहोश हो गई तो जीएमसीएच लाया गया जहां उसकी मौत हो गई.



जीएमसीएच में दोनों पक्षों के बीच हुई मारपीट


घटना के बदा जीएमसीएच में पहुंचे मृतका के परिजनों ने आरोपित पति को पकड़ लिया. दोनों तरफ से जमकर मारपीट हुई. घंटों जीएमसीएच रणक्षेत्र बना रहा. मौके पर मौजूद जीएमसीएच के गार्ड ने मामले को शांत कराया और इसकी सूचना नगर थाना को दी. सूचना पर पहुंचे नगर थानाध्यक्ष राजीव कुमार ने आरोपी पति समेत दो लोगों को हिरासत में ले लिया.


40 लाख रुपये खर्च कर हुई थी शादी


कमलेश कुमार वर्मा ने बताया कि उन्होंने बेटी की शादी दो साल पहले बड़े धूमधाम के साथ दांत के डॉक्टर से की थी. शादी के कुछ दिन बाद से एक कट्ठा जमीन मांगी जा रही थी. शादी में 40 लाख रुपये खर्च किए गए थे. फोर व्हीलर गाड़ी तक दी गई थी लेकिन दहेज लोभियों ने अंकिता को मौत के घाट उतार दिया.


नगर थानाध्यक्ष राजीव कुमार ने बताया कि मृतक महिला अंकिता कुमारी के पिता कमलेश कुमार वर्मा ने आवेदन दिया है. आरोप लगाया है कि उनके दामाद डॉक्टर अश्विनी कुमार ने अपनी पत्नी की पीट-पीट कर हत्या कर दी है. पति अश्विनी कुमार और एक महिला को हिरासत में लिया गया है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है.


यह भी पढ़ें- Manish Kashyap News: 'मैं चारा चोर का बेटा नहीं...', यूट्यूबर मनीष कश्यप पर फिर मामला दर्ज, 4 पुलिसकर्मी भी सस्पेंड