बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय में शुक्रवार की शाम एक ग्रामीण चिकित्सक की बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी. मामला मटिहानी थाना क्षेत्र के जिल्ला पुनरवास का है. ग्रामीण चिकित्सक की पहचान क्रांति कुमार के रूप में की गई है. दो बाइक से आए बदमाशों ने क्लिनिक में घुसकर गोली मारी और फरार हो गए. बदमाशों की संख्या स्पष्ट नहीं हो सकी है लेकिन चार से पांच की बात कही जा रही है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.


ग्रामीणों ने बताया कि हर दिन की तरह चिकित्सक क्रांति कुमार जिल्ला पुनरवास चौक स्थित अपने क्लिनिक में बैठे हुए थे. इसी दौरान दो बाइक पर करीब चार या पांच की संख्या में बदमाश आए और गोलियां चलाने लगे. गोली की आवाज सुनकर चौक पर अफरातफरी मच गई. लोग इधर-उधर भागने लगे. कुछ देर बाद जब बदमाश बाइक से भाग गए तब देखा गया कि क्रांति कुमार खून से लथपथ पड़े हैं. उनके सीने में तीन गोली लगी थी. गोली लगने से घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई थी.


यह भी पढ़ें- Bihar Politics: पटना आते ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर भड़के चिराग पासवान, BJP के बयान का कर दिया समर्थन


पूर्व मुखिया से चल रहा था विवाद


इधर, क्रांति कुमार की बहन ने देर रात सदर अस्पताल में बताया कि गांव के ही एक पूर्व मुखिया से कई वर्षों से विवाद चल रहा था. इस संबंध में थाने में शिकायत की गई थी. कई बार वरीय पुलिस अधिकारी तक को आवेदन दिया गया लेकिन कोई करवाई नहीं की गई. हाल ही में पूर्व मुखिया ने उनके भाई के साथ मारपीट भी की थी. थाने में आवेदन भी दिया गया था. पूर्व मुखिया के घर कुर्की जब्ती भी हुई. इसी कारण उनके भाई की हत्या करवा दी गई है.


मटिहानी थानाध्यक्ष विवेक भारती ने कहा कि जिल्ला पुनरवास मे गोली चलने की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया. घटनास्थल से तीन खोखा बरामद किया गया है. अपराधी की पहचान कर ली गई है. जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.


यह भी पढ़ें- Russell Viper Snake: बिहार के भागलपुर में मिला दुनिया का खतरनाक सांप रसेल वाइपर, वीडियो देख कांप जाएगी रूह