Bihar Crime News: गया में डबल मर्डर के बाद सनसनी, चाकू गोदकर दो लोगों को उतारा मौत के घाट, खेत में मिला शव
मृतक दोनों व्यक्ति की पहचान 24 वर्षीय विक्रम मांझी और 50 वर्षीय विमल दास के रूप में की गई है. इमामगंज थाना क्षेत्र की नौडीहा पंचायत के संग्रामपुर गांव की घटना है.
गयाः जिले के इमामगंज थाना क्षेत्र की नौडीहा पंचायत के संग्रामपुर गांव में गुरुवार की देर रात दो लोगों की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई. दोनों के शवों को पुलिस ने खेत से आज शुक्रवार को बरामद किया है. मृतक दोनों व्यक्ति की पहचान 24 वर्षीय विक्रम मांझी और 50 वर्षीय विमल दास के रूप में की गई है. हत्या की इस घटना के बाद सनसनी फैल गई है.
मानसिक रूप से विक्षिप्त था युवक विक्रम मांझी
घटना के संबंध में परिजनों का कहना है कि देर रात मूंग की फसल का पटवन करने के लिए विमल दास खेत में गए थे. शुक्रवार की सुबह देखा गया कि खेत में शव फेंका हुआ है. दूसरा युवक विक्रम मांझी के बारे में बताया जा रहा है कि वह मानसिक रूप से विक्षिप्त था. इन दोनों की चाकू से गोदकर हत्या की गई है.
यह भी पढ़ें- Rabri Devi Awaas CBI Raid: पटना में राबड़ी देवी के आवास पहुंची सीबीआई की टीम, इस मामले में हो रही पूछताछ
डबल मर्डर से गांव में दहशत
इधर, स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलने के बाद घटनास्थल पर इमामगंज थाने की पुलिस पहुंची. पोस्टमार्टम कराने के लिए दोनों शवों को अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा. वहीं गांव में डबल मर्डर से ग्रामीणों में दहशत है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.
हत्या के कारणों का खुलासा नहीं
इस मामले में एसडीपीओ अजीत कुमार घटनास्थल पर पहुंचे और परिजनों से पूछताछ की. उन्होंने बताया कि मृतक के परिजन कुछ भी बताने से इनकार कर रहे हैं. किस कारण हत्या हुई है इसका अभी पता नहीं चल सका है. पुलिस अनुसंधान कर रही है. जल्द ही हत्या के कारणों का खुलासा कर लिया जाएगा.
यह भी पढ़ें- मिलिए दो प्यार करने वालों से... बिहार का लड़का और फिलीपींस की लड़की, जानेंगे तो फिल्मी लगेगी इनकी प्रेम कहानी