Bihar Crime News: नालंदा से गाड़ी लेकर पटना गया था चालक, लौटने के दौरान रास्ते में हो गई हत्या, लूट ले गए बोलेरो
Murder in Nalanda: हिलसा थाना इलाके के नोनिया खंधा से गुरुवार की सुबह शव बरामद किया गया है. डीएसपी ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है. जल्द ही हत्यारों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
![Bihar Crime News: नालंदा से गाड़ी लेकर पटना गया था चालक, लौटने के दौरान रास्ते में हो गई हत्या, लूट ले गए बोलेरो Bihar Crime News: driver went to Patna from Nalanda Killed while returning and accuses looted Bolero ann Bihar Crime News: नालंदा से गाड़ी लेकर पटना गया था चालक, लौटने के दौरान रास्ते में हो गई हत्या, लूट ले गए बोलेरो](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/28/4aff81a467217f98ce4a0e26c1ee129a1658988346_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नालंदाः भाड़ा पर गाड़ी लेकर नालंदा से पटना गए चालक की लौटने के दौरान गोली मारकर हत्या कर दी गई. हिलसा थाना इलाके के नोनिया खंधा से गुरुवार की सुबह एक शव बरामद करने के बाद घटना का पता चला. शव की पहचान रोगेश उर्फ डोमन के 26 वर्षीय पुत्र आशीष कुमार के रूप में की गई. युवक की अपनी गाड़ी थी जिसे बुधवार को वो भाड़ा पर लेकर पटना गया था. जिस जगह से शव बरामद किया गया है उसके आसपास कहीं बोलेरो नहीं दिखी. आशंका जताई जा रही है कि हत्या करने के बाद बोलेरो लूटी गई है.
गुरुवार की अल सुबह गांव के कुछ लोग खेत में काम करने गए. इसी दौरान सड़क किनारे खेत में शव दिखा. जैसे ही आसपास के गांव के लोगों को इसके बारे में पता चला तो भीड़ लग गई. ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी. मौके पर पुलिस पहुंची. इसके बाद शव की भी पहचान हो गई. इस मामले में मृतक आशीष के भाई रजनीश कुमार ने बताया कि वो लोग हिलसा में रहते थे. उसके भाई ने कुछ दिन पहले सेकेंड हैंड बोलेरो ली थी जिसे वह हर दिन भाड़ा पर चलाता था.
यह भी पढ़ें- Bihar News: पति-पत्नी के रिश्ते में 'वो' की दीवार, गया के कोतवाली थाने में चला हाई वोल्टेज ड्रामा, जानें मामला
युवक को मारी गई है तीन गोली
डीएसपी कृष्ण मुरारी प्रसाद ने बताया कि सुबह गांव के कुछ लोगों के द्वारा यह सूचना मिली कि खेत के खंधा में एक व्यक्ति का शव फेंका हुआ है. सूचना के बाद पुलिस को भेजा गया. खंधे से एक युवक का शव मिला. मृतक के शरीर पर तीन छेद हैं. इससे यह लग रहा है कि उसे तीन गोली मारी गई है. परिजनों से पूछताछ में पता चला है कि बुधवार को आशीष भाड़े पर गाड़ी लेकर पटना गया था. लौटने के दौरान घटना को अंजाम दिया गया होगा. मामले की जांच की जा रही है. जल्द ही हत्यारों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
यह भी पढ़ें- Arrah Murder: भूमि विवाद ने ले ली जान, बिहार के भोजपुर में शख्स की पीट-पीटकर हत्या, पहले भी हो चुका था विवाद
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)