सीवान: बिहार के सीवान जिले में रविवार को अपराधियों ने दिनदहाड़े अधेड़ की गोली मारकर हत्या कर दी. जानकारी अनुसार जिले के महराजगंज थाना इलाके के महराजगंज-दरौंदा मुख्य मार्ग पर बाइक सवार अपराधियों ने मेडिकल स्टोर से दवा खरीद रहे अधेड़ को गोली मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है. वहीं, घटना की जानकारी पाकर महाराजगंज डीएसपी पोलस्त कुमार घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की छानबीन में जुट गए हैं.


दवा खरीद रहा था व्यक्ति


घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि महाराजगंज थाना इलाके के महाराजगंज में रहने वाले दीनानाथ तिवारी के बेटे पुनीत तिवारी रविवार की दोपहर मुख्य मार्ग पर स्थित जानकी मेडिकल हॉल में दवा खरीदने आए थे. लेकिन दवा खरीदने के क्रम में बाइक सवार अपराधियों ने पीछे से उनके सिर में गोली मार दी, जिससे उनकी मौत घटनास्थल पर ही हो गई. गोली मारने के बाद अपराधी मौके से फरार हो गए.


Bihar Panchayat Election: गांव का विकास नहीं होने से नाराज 81 साल के बुजुर्ग ने किया नामांकन, कहा- जीत हासिल हुई तो...


घटनास्थल से तीन खोखा बरामद
 
इधर, घटना की जानकारी पाकर महाराजगंज डीएसपी पोलस्त कुमार मौके पर पहुंचे. पुलिस ने घटनास्थल से तीन खोखा बरामद किया है. बता दें कि सीवान में 40 घंटे के अंदर अपराधियों ने ये तीसरी घटना को अंजाम दिया है. शनिवार की सुबह दरौंदा थाना इलाके के कंगाली छपरा गांव में पीडीएस दुकान से किरोसिन तेल खरीदकर लौट रहे बुजुर्ग की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी.


वहीं, शुक्रवार की देर शाम गोरियाकोठी थाना इलाके के जगदीशपुर गांव में अपराधियों ने एक युवक को पेट में गोली मारकर घायल कर दिया था.



यह भी पढ़ें -


जम्मू कश्मीर में LoC के पास हुए ब्लास्ट में बिहार का लाल समेत दो जवान शहीद, तेजस्वी यादव ने जताया शोक


Bihar News: पैरा-लीगल वॉलंटियर के रूप में काम करेंगे किन्नर, जिला विधिक सेवा प्राधिकार ने सौंपी जिम्मेदारी