Bihar Crime News: नालंदा में किसान की हत्या, खेत की रखवाली करने के दौरान पहुंचे अपराधी और रेत दिया गला
Farmer Murder in Nalanda: नालंदा के सरमेरा थाना क्षेत्र के तोड़ा गांव की यह घटना है. शव के पास से रॉड और चाकू भी बरामद किया गया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

नालंदाः सरमेरा थाना क्षेत्र के तोड़ा गांव में शुक्रवार की रात एक किसान की हत्या (Murder of Farmer) कर दी गई. किसान खेत की रखवाली कर रहा था. इसी दौरान रात में अपराधी पहुंचे और गला रेत दिया. शनिवार की सुबह गांव में कोहराम मच गया. वहीं हत्या की खबर से इलाके में सनसनी फैल गई. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. शव के पास से रॉड और चाकू भी बरामद किया गया है, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है.
बताया जाता है कि हत्या के बाद शव को ठिकाने लगाने के लिए उसे प्लास्टिक में लपेट दिया गया था. हालांकि बदमाशों को मौका नहीं मिला फिर वे शव को छोड़कर फरार हो गए. पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है. फिलहाल हत्या किस कारण से की गई इसका खुलासा नहीं हो सका है. मृतक की पहचान कमलेश यादव के रूप में की गई है.
यह भी पढ़ें- BPSC Paper Leak: पेपर लीक में अधिकारियों की मिलीभगत? अब इस विभाग से हुई गिरफ्तारी, EOU को मिले हैं अहम सबूत
परिजनों का कहना है कि कमलेश यादव शुक्रवार की रात खेत की रखवाली करने गए थे. कुछ देर बाद उधर दूसरे लोग गए तो उन्होंने देखा कि लाश को एक प्लास्टिक में लपेटा गया है. अधेड़ की गला काटकर हत्या कर दी गई है. शव देखते ही हड़कंप मच गया. घटना शुक्रवार रात की ही है.
परिजनों से की गई पूछताछ
थानाध्यक्ष विवेक राज ने बताया कि सूचना मिलने के बाद पुलिस गांव पहुंची. परिजनों से पूछताछ की गई है. शव को पोस्टमार्टम के लिए बिहार शरीफ सदर अस्पताल भेजा गया है. पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है. जल्द ही घटना का खुलासा कर लिया जाएगा. परिजन भी स्पष्ट बता नहीं रहे हैं.
यह भी पढ़ें- Begusarai News: उत्तरप्रदेश की तरह अब बिहार में भी चलने लगा बुलडोजर, दो अपराधियों के घरों को पुलिस ने किया ध्वस्त
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

