औरंगाबाद: नबीनगर प्रखंड के माली थाना क्षेत्र के पांडेय कर्मा गांव में बदमाशों ने एक किसान की गोली मारकर हत्या कर दी. घटना रविवार (4 फरवरी) की रात की है. गोली की आवाज सुनकर ग्रामीण दौड़े. किसान को जिंदा समझकर सदर अस्पताल ले गए. यहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. मृतक किसान की पहचान गांव 40 वर्षीय कमलेश पांडेय के रूप में की गई है. किसान की हत्या क्यों की गई है इसकी वजह सामने नहीं आई है.


सोमवार (5 फरवरी) की सुबह सदर अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम कराने पहुंचे मृतक के भाई अखिलेश कुमार पांडेय ने कहा कि कमलेश गांव में ही रहकर खेतीबारी करता था. रविवार की रात वह गांव से पश्चिम दिशा की ओर विद्यालय के समीप शिव मंदिर के चबूतरे पर बैठे हुआ था. अज्ञात बदमाशों ने सिर में गोली मारकर हत्या कर दी.


पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंपा गया शव


ग्रामीणों की सूचना पर माली थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. पोस्टमार्टम कराने के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया. अखिलेश पांडेय ने बताया कि गांव में किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी. गोलीबारी की घटना कैसे और क्यों घटी यह भी स्पष्ट नहीं है. बताया जाता है कि कमलेश के दो बच्चे हैं. बड़ा बेटा इशांत कुमार (20 वर्ष) पटना में रहकर पढ़ाई करता है. बेटी रिचा पांडेय (18 वर्ष) घर पर ही रहकर पढ़ाई के साथ-साथ घर का कामकाज देखती है. घटना के बाद से पत्नी संजु पांडेय समेत अन्य परिवारवालों का रो-रोकर बुरा हाल है.


मृतक की पत्नी ने पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है. इस संबंध में माली थानाध्यक्ष सुबोध कुमार मंडल ने बताया कि गोलीबारी की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची थी. घटनास्थल से दो खोखा बरामद किया गया है. शव का पोस्टमार्टम कराकर दाह संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया गया. फिलहाल बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छानबीन कर रही है.


यह भी पढ़ें- Nalanda News: नालंदा में प्रेमी संग महिला फरार, दो बच्चों को साथ ले गई, 2 पति के लिए छोड़ गई