Bihar News: राजधानी पटना से हत्या का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. मनेर थाना क्षेत्र के छितनावां बधार में एक व्यक्ति की रविवार (26 जनवरी, 2025) की देर रात गोली मारकर हत्या कर दी गई. मृतक की पहचान दाउदपुर बगीचा निवासी रामदेव राय के रूप में हुई है. वे मोकामा में एफसीआई के कर्मी थे. जमीन का कारोबार भी करते थे. रामदेव राय को गोली क्यों मारी गई, किसने इस हत्याकांड को अंजाम दिया इसको लेकर पुलिस जांच में जुटी है.
छितनावां गांव में खेत से मिला शव
पटना पश्चिमी पुलिस अधीक्षक शरत आरएस ने घटना को लेकर बताया कि रविवार रात साढ़े नौ बजे के करीब मनेर थाना क्षेत्र के छितनावां गांव में एक व्यक्ति के शव की सूचना मिली. घटना की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. छितनावां गांव में एक खेत से शव को बरामद किया गया. प्रारंभिक जांच में उक्त व्यक्ति की गोली लगने से मौत की वजह सामने आई. जांच और पूछताछ के बाद मामले का खुलासा होगा.
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि शव की पहचान दाउदपुर बगीचा निवासी रामदेव राय के रूप में हुई है. घटनास्थल पर एसएफएल और डॉग स्क्वायड की टीम ने सबूतों को इकट्ठा किया और जांच में जुट गई है. उन्होंने कहा कि मामले का अनुसंधान किया जा रहा है. अपराधियों की पहचान कर उन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
युवक की हत्या कर शव कूड़े में फेंका
बता दें कि एक सप्ताह पहले भी एक युवक की गोली मारकर हत्या करने का मामला सामने आया था. पटना के बाईपास थाना क्षेत्र में युवक की हत्या कर शव को बोरे में भरकर कूड़े के ढेर पर फेंक दिया गया था. मृतक की पहचान बेगमपुर निवासी 25 वर्षीय नीतीश कुमार के रूप में हुई थी. लगातार राजधानी पटना में इस तरह हो रही घटनाओं से हड़कंप मचा है.
यह भी पढ़ें: Bihar: पिता नीतीश कुमार की राजनीतिक विरासत को संभालेंगे बेटे निशांत? सियासी अटकलों का बाजार गर्म