Bihar Crime: बिहार में अपराधी बेखौफ, CJM के आवास के पास किराना दुकानदार की गोली मारकर की हत्या
घटना की सूूचना पाकर कटिहार एसपी विकास कुमार, एसडीपीओ अमरकांत झा, नगर थानाध्यक्ष राघवेंद्र कुमार सिंह, सहायक थानाध्यक्ष संजय कुमार मौके पर पहुंचे. लोगों की मानें तो जमीन विवाद में हत्या की गई है.
कटिहार: बिहार के कटिहार जिले में मंगलवार की शाम अपराधियों ने मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी आवास के पास 35 साल के युवक की गोली मारकर हत्या कर दी. घटनास्थल के पास ही सदर एसडीओ और एसडीपीओ का आवास भी है. लेकिन प्रशानसनिक इकबाल को ठेंगा दिखाने हुए युवक की हत्या की और फिर फरार हो गए. घटना जिले के सहायक थाना क्षेत्र के आफिसर्स कॉलोनी की है.
पहले से घात लगाए बैठे थे अपराधी
जानकारी मुताबिक आफिसर्स कॉलोनी निवासी दिनेश झा के बेटे पमपम झा का जिले के मिरचाईबाड़ी में किराना दुकान है. रोज की तरह मंगलवार की शाम भी वे अपनी बाइक से दुकान से घर लौट रहे थे. इसी दौरान सीजेएम आवास की बाउंड्री के पास पहले से घात लगाए बैठे बाइक सवार दो अज्ञात अपराधियों ने काफी करीब से पमपम की कनपटी में दो गोली मार दी. गोली लगते ही वो सड़क पर गिर गए.
जमीन विवाद में हत्या की आशंका
स्थानीय लोगों ने आननफानन उन्हें अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. इधर, घटना की सूूचना पाकर कटिहार एसपी विकास कुमार, एसडीपीओ अमरकांत झा, नगर थानाध्यक्ष राघवेंद्र कुमार सिंह, सहायक थानाध्यक्ष संजय कुमार मौके पर पहुंचे. लोगों की मानें तो जमीन विवाद में किराना दुकानदार की हत्या की गई है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले जांच कर रही है. अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस सीसीटीवी फुटेज को खंगला रही है. मृतक नवगछिया के सैदपुर का रहने वाला था.
यह भी पढ़ें -
Bihar News: युवा वोर्टस पर नीतीश कुमार की नजर, कहा- नई पीढ़ी गलतफहमी का शिकार, जानकारी देना है जरूरी
बिहार में अगले 5 वर्षों तक लागू नहीं होगा जनसंख्या कानून! सीएम नीतीश कुमार ने दिए इशारे