समस्तीपुर: जिले में बेखौफ बदमाशों ने 24 घंटे के अंदर दो अलग-अलग थाना क्षेत्र में गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया है. सोमवार को अपराधियों ने पूर्व मुखिया सह चिमनी व्यवसायी और उसके सहयोगी की गोली मारकर हत्या कर दी है. इसके अलावा दूसरे इलाके में रविवार की देर शाम दो लोगों को गोली मारकर जख्मी कर दिया है जिनका इलाज चल रहा है. शहर गोलियों की गूंज से थर्रा गया है.


पूर्व मुखिया और सहयोगी की हत्या


एक घटना विभूतिपुर थाना क्षेत्र की है जहां सोमवार को बदमाशों ने पूर्व मुखिया सह चिमनी व्यवसायी और उनके सहयोगी पर ताबड़तोड़ फायरिंग करते हुए जख्मी कर दिया. इसमें पूर्व मुखिया को अस्पताल में मौजूद चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. मृतक की पहचान सुरेंद्र प्रसाद सिंह के रूप में हुई है. वह सिंघिया बुजुर्ग दक्षिणी पंचायत के पूर्व मुखिया भी रह चुके हैं. दूसरे की पहचान सत्य नारायण सिंह उर्फ मंत्री के रूप में की गई जिसे गंभीर स्थिति में डीएमसीएच में भर्ती कराया गया जहां इलाज के क्रम में उसकी भी मौत हो गई.


रविवार की देर शाम दो को मारी थी गोली


बताया जा रहा है कि मृतक अपने घर से एक सहयोगी के साथ बाइक से चिमनी की तरफ जा रहे थे. इसी बीच मडडीहा स्कूल के पास चार-पांच की संख्या में हथियारबंद अपराधियों ने उन पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी. घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है. अन्य घटना रविवार देर शाम की है. विद्यापतिनगर थाना क्षेत्र के भजनगामा गांव में दो लोगों को बदमाशों ने गोली मार दी. जख्मी की पहचान उदय गिरी और रोहित गिरी के रूप में हुई है. उदय को जहां चार गोली लगी है तो वहीं रोहित के जांघ में एक गोली लगी है. दोनों का इलाज जारी है. उदय की हालत नाजुक बताई जा रही है.


पुलिस जांच में जुटी


इधर, मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. मुखिया हत्या मामले में पुलिस ने मौके से तीन जिंदा कारतूस और सात खोखे भी बरामद किए हैं. हालांकि घटना के पीछे के कारणों का स्पष्ट खुलासा अभी तक नहीं हो सका है. इस संबंध में नगर थानाध्यक्ष चंद्रकांत गौरी ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है. लोगों से पूछताछ की जा रही है.