Bihar Crime News: बेगूसराय में दो पक्षों के बीच फायरिंग, गोली लगने से 2 भाई जख्मी, जानिए क्या है पूरा मामला
Begusarai Firing: एक व्यक्ति के सिर में गोली फंसी है वहीं दूसरे शख्स के सिर से गोली निकाली जा चुकी है. घटना के बाद पुलिस को मौके पर भेजा गया. मामले की जांच की जा रही है.
बेगूसराय: बलिया थाना क्षेत्र में गुरुवार (18 मई) की दोपहर दो पक्षों में देखते-देखते गोलीबारी हो गई. इस घटना में एक ही पक्ष से दो लोग घायल हुए हैं. दोनों भाई हैं जिनका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. पूरा मामला बलिया थाना क्षेत्र की परमानंदपुर पंचायत जगदीशपुर दियारा क्षेत्र के वार्ड नंबर-04 का है. भवन निर्माण रोकने को लेकर दो पक्षों में ताबड़तोड़ गोली चली है. घायलों में खिलाड़ी ठाकुर के 50 वर्षीय पुत्र अर्जुन ठाकुर और 45 वर्षीय पुत्र राज कुमार शामिल हैं.
कैसे शुरू हुआ पूरा विवाद?
घायलों के परिजनों ने बताया जाता है कि वे लोग अपनी जमीन पर भवन निर्माण करा रहे हैं. इसी दौरान दूसरे पक्ष के लोग पहुंच गए. भवन निर्माण रोकने के लिए कहने लगे. इस पर बहस भी हुई. इसके बाद दूसरे पक्ष के लोग चले गए. थोड़ी देर में कुछ और लोगों के साथ हथियार के साथ पहुंच गए. इसके बाद दोनों पक्षों के बीच गोलीबारी हो गई.
दोनों व्यक्तियों के सिर में लगी है गोली
भवन निर्माण को लेकर हुए इस विवाद में एक ही परिवार के दो लोग जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रहे हैं. सदर अस्पताल में भर्ती हैं. अर्जुन ठाकुर और राज कुमार के सिर में गोली लगी है. एक के सिर में गोली फंसी है वहीं दूसरे के सिर से निकाली जा चुकी है. गोली लगने के बाद दोनों को स्थानीय लोगों की मदद से बलिया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया था. यहां से बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया. यहां दोनों की स्थिति गंभीर बनी हुई है.
घटना के बाद गांव में भेजी गई पुलिस
इस पूरे मामले में बलिया थानाध्यक्ष ने बताया कि परमानंदपुर पंचायत के जगदीशपुर दियारा के वार्ड-04 में भवन निर्माण को लेकर दो पक्षों में गोलीबारी की सूचना मिली थी. मौके पर पुलिस टीम भेजी गई. दो लोगों को गोली लगी है. सदर अस्पताल भेजा गया है. गांव में पुलिस की टीम कैंप कर रही है. हमला करने वाले फरार हैं. टीम बनाकर छापेमारी की जा रही है. सभी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
यह भी पढ़ें- Kaimur Suicide: कैमूर में बंद कमरे से मिली युवक की लाश, सीमेंट फैक्ट्री में करता था काम, इसी महीने थी बहन की शादी