Nawada News: नवादा में पिता-पुत्री पर फायरिंग, गोली लगने से युवती की मौत, कोडरमा से बेगूसराय जा रहे थे दोनों
Nawada Murder: शाहपुर थाना क्षेत्र के पार्वती पहाड़ के पास की घटना है. पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है. घटना के पीछे की वजह अभी सामने नहीं आई है.
Nawada News: नवादा के शाहपुर थाना क्षेत्र के पार्वती पहाड़ के पास कार सवार पिता-पुत्री पर बदमाशों ने फायरिंग कर दी. बाइक सवार दो बदमाशों ने सोमवार (28 अक्टूबर) की देर रात इस घटना को अंजाम दिया. इस हादसे में युवती की गोली लगने से मौत हो गई. गोली सीने में लगी थी. युवती की पहचान बेगूसराय निवासी मनोज कुमार की 26 वर्षीय पुत्री आरती कुमारी के रूप में की गई है. उसके पिता मनोज कुमार ने शाहपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई है.
पिता का कहना है कि ये दोनों झारखंड के कोडरमा से बेगूसराय लौट रहे थे. इसी बीच शाहपुर थाना क्षेत्र के पार्वती पहाड़ के पास एक बाइक जिस पर दो लोग बैठे थे उन्होंने पीछा किया और गाड़ी रोकने के लिए कहने लगे. मनोज कुमार ने जब गाड़ी की रफ्तार तेज कर दी तो उन लोगों ने फायरिंग शुरू कर दी. इसी क्रम में उनकी बेटी को सीने में गोली लग गई.
मनोज कुमार ने कहा कि उनके ऊपर भी फायरिंग की जा रही थी, लेकिन किसी तरह गाड़ी का गेट खोलकर वह कुछ दूर भाग गए. पीछे मुड़कर जब उन्होंने देखा तो हमलावर गिरियक नालंदा की ओर भाग रहे थे. इस दौरान उनकी बेटी चिल्ला रही थी. कुछ ही देर में मौत हो गई. हालांकि वे बेटी को गाड़ी से लेकर शेखोपुर स्थित स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया.
क्या कहती है पुलिस?
शाहपुर थाना प्रभारी धीरज कुमार सिंह ने कहा कि लिखित आवेदन की जांच की जा रही है. फॉरेंसिक टीम ने जांच के दौरान पाया कि कहीं भी गोली नहीं लगी है. हार्ट अटैक से मौत हो गई है. मौके से गोली का खोखा मिला है. आगे की जांच की जा रही है.
फॉरेंसिक टीम पर पर उठे सवाल
उधर दूसरी ओर फॉरेंसिक टीम की जांच रिपोर्ट पर सवाल उठ रहा है. टीम के अनुसार गोली नहीं लगी है जबकि सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ. अजय कुमार ने कहा कि लड़की के सीने में गोली लगी है. पोस्टमार्टम के दौरान गोली निकाल ली गई है. एक्स-रे में भी गोली दिख रही है. डॉक्टर के खुलासे के बाद अब पुलिस के भी होश उड़ गए हैं. अभी तक घटना के पीछे की वजह सामने नहीं आई है.
यह भी पढ़ें- Patna News: पटना में बड़ा हादसा, मेट्रो के निर्माणाधीन टनल में फंसे 3 मजदूर, एक की मौत