Siwan Cash Loot: सिवान में फायरिंग कर सीएसपी संचालक से पांच लाख की लूट, पिस्टल के बल पर घटना को दिया अंजाम
CSP Loot Siwan: सिवान के बसंतपुर थाना इलाके के शहरकोला बाजार की घटना है. दोपहर में तीन की संख्या में पहुंचे बाइक सवार बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया है. पुलिस जाच कर रही है.
सिवानः बसंतपुर थाना क्षेत्र के शहरकोला बाजार में तीन की संख्या में आए बदमाशों ने गुरुवार की दोपहर एसबीआई के ग्राहक सेवा केंद्र में घुस कर पांच लाख रुपये लूट लिए. बदमाशों ने फायरिंग कर पिस्टल के बल पर ग्राहकों को बंधक बनाया और लूट की घटना को अंजाम दिया. लूट की जानकारी मिलते ही बसंतपुर थाने की घटनास्थल पर पहुंची. सीएसपी संचालक और ग्राहकों से पूछताछ कर मामले की जांच में जुट गई है.
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, तीन की संख्या में बदमाश बाइक से पहुंचे थे. एसबीआई का यह ग्राहक सेवा केंद्र आनंद कुमार का है. बसंतपुर थाना के मोलनापुर गांव के रहने वाले हैं. घटना दोपहर करीब 12 बजकर 15 मिनट की है. बदमाश सीएसपी पर पहुंचे और सबसे पहले ग्राहकों को एक कमरे में बंद कर दिया. इसके बाद सीएसपी संचालक पर पिस्टल तान दी. हवा में जैसे ही बदमाशों ने दो फायर कर डराया तो आनंद कुमार ने झोला में रखे करीब पांच लाख रुपये कैश बदमाशों को दे दिया. रुपये लेकर बदमाश बाइक से भाग गए.
यह भी पढ़ें- Bihar Caste Census: जातीय जनगणना पर प्रस्ताव पारित होने के बाद तेजस्वी यादव ने कहा- यह लालू यादव की जीत है
अभी तक दो बैंक लूट कांड का नहीं हुआ खुलासा
बता दें कि सिवान में लूट की घटनाएं बढ़ गई हैं. करीब तीन माह पहले सिवान के स्टेशन रोड स्थित उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक में लाखों रुपये की हुई लूट का पर्दाफाश नहीं हो सका है. इसके बाद पुलिस को चुनौती देते हुए बदमाशों ने शहर के सबसे व्यस्त रहने वाले इलाके बबुनिया रोड में स्थित इंडियन बैंक से करीब 20 लाख रुपये लूट कर फरार हो गए. आज पांच लाख रुपये की एसबीआई ग्राहक सेवा केंद्र से लूट हो गई. इंडियन बैंक से हुई लूट मामले में थानेदार को सस्पेंड किया गया लेकिन कांड का खुलासा नहीं हो सका है.
यह भी पढ़ें- Muzaffarpur News: तलवार के हमले से सात माह के मासूम की मौत, जख्मी हुआ पिता, शहर के कटही पुल की घटना