आरा: जिले में शाहपुर नगर पंचायत के पूर्व चेयरमैन ( मुख्य पार्षद ) वशिष्ठ प्रसाद उर्फ मंटू सोनार की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. वारदात को शाहपुर बाजार स्थित मुख्य पार्षद के घर के पास अंजाम दिया गया है. रविवार की दोपहर हथियारबंद अपराधियों ने वशिष्ठ प्रसाद पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाई जिससे वह बुरी तरह से घायल हो गए. वारदात को अंजाम देने के बाद हमलावर फरार हो गए. स्थानीय लोगों द्वारा घायल को गंभीर हालत में वशिष्ठ प्रसाद को इलाज के लिए शाहपुर रेफरल अस्पताल लाया गया जहां इलाज के क्रम में उनकी मौत हो गई.


पहले भी हुआ था अटैक


वशिष्ठ प्रसाद उर्फ मंटू सोनार पर तीन महीने पहले आठ सितंबर को भी जानलेवा हमला किया गया था. घटना की सूचना पाकर एएसपी आरा हिमांशु, जगदीशपुर एसडीपीओ सहित कई थानों की पुलिस और विशेष पुलिस बल सदर अस्पताल पहुंचे. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. पुलिस सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराने की तैयारी कर रही है. भारी संख्या में पुलिस बल सदर अस्पताल में कैंप कर रही है. मृतक 40 वर्षीय वशिष्ठ प्रसाद उर्फ मंटू सोनार शाहपुर थाना क्षेत्र के शाहपुर वार्ड नंबर 10 निवासी कपिल वर्मा के  पुत्र  हैं. वार्ड  नंबर  नौ के निवर्तमान वार्ड पार्षद हैं. उनकी  पत्नी भी वार्ड नंबर 10 की वार्ड पार्षद व शाहपुर नगर पंचायत की चेयरमैन रह चुकी हैं.


तीन गोली लगने से मौत


मृतक के भाई छोटन प्रसाद ने बताया कि पूर्व चेयरमैन मंटू सोनार रविवार की दोपहर अपने घर के पास एक होटल में बैठे थे. तभी बाइक सवार बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. हथियारबंद अपराधियों ने उन्हें गोली मार दी. गोली की आवाज सुनकर लोग दौड़े. इसी बीच हमलावर भागने में सफल रहे. एएसपी हिमांशु ने बताया कि करीब ढाई बजे के आसपास शाहपुर थाना क्षेत्र के मंटू सुनार नामक पार्षद पति को गोली मार दी गई है. इस घटना में उनकी मौत हो गई है. अभी देखने से लगता है कि तीन गोली लगी है. विशेष टीम बनाकर छापेमारी की जाएगी. परिजनों के बयान के आधार पर नामजद लोगों को गिरफ्तार किया जाएगा. पहले भी कुछ विवाद रहा है. पुराने विवाद को लेकर घटना को अंजाम दिया गया है.


यह भी पढ़ें- CM नीतीश ने 2 दिनों में तीन बार झुकाया सिर, पहले भी कई दफे चरणस्पर्श करते दिखे, BJP और महागठबंधन का आया रिएक्शन