जहानाबाद: बिहार के जहानाबाद में बाइक सवार बदमाशों ने गुरुवार (04 जनवरी) को स्कूटी सवार एक युवती की गोली मारकर हत्या कर दी. स्कूटी पर एक युवक भी था जो गोली लगने से घायल है. गंभीर हालत में युवक को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. मौके से दो गोली के खोखे बरामद किए गए हैं. घटना काको थाना क्षेत्र के कडड़ुआ पुल के पास की है.


क्या है पूरा मामला?           


युवती की पहचान हुलासगंज थाना क्षेत्र के कोकरसा गांव निवासी रविंद्र सिंह की पुत्री रिचा कुमारी के रूप में की गई है. घायल युवक का नाम उदय कुमार है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि युवती ने पिछले साल आर्मी के जवान गौरव कुमार से लव मैरिज की थी. वह हुलासगंज के विर्रा गांव का रहने वाला है. शादी के कुछ ही दिनों बाद से अनबन होने लगी तो उसने पत्नी को छोड़ दिया. इसके बाद दूसरी शादी कर ली. इसके बाद रिचा कुमारी ने कोर्ट में इसकी शिकायत दर्ज कराई. पहली पत्नी का दावा करते हुए उसने आर्मी जवान की सर्विस बुक में अपना नाम दर्ज करा लिया था. आरोप है कि इसी बात से नाराज पति गौरव ने अपने सहयोगियों के साथ मिलकर इस घटना को अंजाम दिया है.


युवती की मां ने क्या कहा?   


रिचा की मां का कहना है कि गुरुवार को गांव के ही एक युवक के साथ स्कूटी पर सवार होकर अपनी बेटी के साथ गांव जा रही थी. उसी समय दो-तीन-बाइक सवार होकर बदमाश आए और गोली चलाने लगे. उनकी बेटी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि युवक के सीने में गोली लगी है. आनन-फानन में पुलिस की मदद से उसे अस्पताल लाया गया. उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद पीएमसीएच रेफर कर दिया.


इस मामले में काको थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया कि पति-पत्नी के विवाद में गोलीबारी की घटना हुई है. इस घटना में एक महिला की मौत हो गई है जबकि दूसरा युवक घायल है. फिलहाल पुलिस आरोपितों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी करने में जुटी है.


यह भी पढ़ें- Katihar Crime News: कटिहार में अधेड़ की गला रेतकर हत्या, सुबह शौच के लिए गया था, शव देखकर मचा कोहराम