अररिया: जिले के रानीगंज थाना क्षेत्र के एक गांव में एक नाबालिग लड़की की नग्न अवस्था में सोमवार की सुबह लाश मिली. परिजनों ने दुष्कर्म के बाद हत्या करने की आशंका जताई है. बच्ची की उम्र 9 से 10 साल के आसपास है. वह बीते रविवार को बगल में ही लगे जितिया का मेला देखने के लिए गई थी. सोमवार की सुबह उसका शव बरामद हुआ. शव के पास कुछ ही दूरी पर उसका कपड़ा पड़ा हुआ था.


घटना की सूचना मिलते ही रानीगंज थानाध्यक्ष कौशल कुमार, एसआई रूबी कुमारी, एएसआई हृदयनारायण सिंह सहित अन्य पुलिस बल घटनास्थल पर पहुंचे. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अररिया सदर अस्पताल भेजा. सोमवार की देर शाम एफएसएल की टीम घटनास्थल पर पहुंची. परिजनों ने बताया कि देर रात तक बच्ची के घर नहीं लौटने पर उन लोगों ने काफी खोजबीन की लेकिन वह कहीं नहीं मिली थी. सुबह घर से कुछ दूरी पर एक सुनसान मकान के बगल में खेत के रास्ते पर नग्न हालत में उसकी लाश पड़ी मिली.


यह भी पढ़ें- Watch: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कृषि मंत्री सुधाकर सिंह को क्यों लगाया फोन? वीडियो देखकर पूरा मामला समझिए


खून के निशान मिले


घटनास्थल पर दो जगहों पर खून के निशान भी मिले हैं. शव को परिजन घटनास्थल से लेकर अपने घर चले आए थे. सदर एसडीपीओ पुष्कर कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. डॉग स्क्वायड और फॉरेंसिक जांच के लिए टीम सैंपल कलेक्ट कर मामले की जांच वैज्ञानिक तरीके से करेगी.


इधर इस मामले पर अररिया सांसद प्रदीप कुमार सिंह ने घटना की निंदा करते हुए कहा कि बिहार में सत्ता परिवर्तन के साथ ही अपराधियों का मनोबल बढ़ने लगा है. इसी का परिणाम है कि आए दिन इस तरह नाबालिग छोटी बच्चियों के साथ दुष्कर्म की घटना हो रही है. उन्होंने मामले में अपराधियों की शिनाख्त कर गिरफ्तार करने के साथ-साथ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की.


यह भी पढ़ें- Kartik Singh News: अपहरण मामले में आज नहीं हो सकी सुनवाई, ADG और कार्तिक सिंह वकील ने दिया ये बयान