हाजीपुरः बिहार के हाजीपुर में अपराधियों ने एक स्वर्ण व्यवसायी की गोली मारकर हत्या कर दी है. बुधवार को हाजीपुर के महनार में दिनदहाड़े बंधन बैंक में लूट की घटना हुई तो देर रात इधर अपराधियों ने एक और घटना को अंजाम दे दिया. हत्या की घटना हाजीपुर के नगर थाना क्षेत्र के मरई चौक की है. अपराधियों के ताबड़तोड़ फायरिंग से पूरा इलाका गूंज उठा. नीलम ज्वेलर्स के मालिक सुनील कुमार प्रियदर्शी को दुकान में घुसकर गोली मारने के बाद अपराधी फरार हो गए.


गोली लगने से स्वर्ण व्यवसायी गंभीर रूप से घायल हो गए. घायल अवस्था में उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर लाया गया जहां उनकी मौत हो गई. घटना से इलाके में हड़कंप मच गया है. स्वर्ण व्यवसायी सुनील कुमार प्रियदर्शी की मौत के बाद परिवार में कोहराम मच गया है. परिवार के लोगों का रो-रोकर बुरा हाल है. वारदात वाले इलाके में पुलिस की तैनाती की गई है. जिले के एसपी और बड़े अधिकारियों ने भी घटनास्थल का दौरा किया.


यह भी पढ़ें- Maharashtra Political Crisis: चिराग पासवान को याद आया अपनों का 'धोखा', महाराष्ट्र के CM उद्धव के लिए कही बड़ी बात


सीने में मारी गई गोली


स्वर्ण व्यवसायी की हत्या के लिए पांच से छह की संख्या में अपराधी पहुंचे थे. फायरिंग करते हुए वे दुकान में घुसे और स्वर्ण व्यवसायी के सीने में गोली मार दी. घटना के बाद लोगों में भारी आक्रोश है. देर रात ही शव को पोस्टमार्टम के लिए लाया गया. पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है.


इधर, घटना के बाद मौके पर पुलिस बल के साथ एसपी मनीष भी पहुंच गए. मामले की छानबीन की. घटना के संबंध में एसपी ने बताया कि हाजीपुर के मरई चौक के पास नीलम ज्वेलर्स दुकान की घटना है. अपराधी आए और स्वर्ण व्यवसायी को गोली मार दी. गंभीर हालत में घायल स्वर्ण व्यवसायी को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया जहां मौत हो गई. जांच की जा रही है.


यह भी पढ़ें- Presidential Election 2022: पप्पू यादव ने बताया- 'देश का राष्ट्रपति ऐसा होना चाहिए, जो सुबह के चार बजे भी कर सके काम'