(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Buxar News: पटना-कोटा एक्सप्रेस के डिब्बे में मिला हाथ का कटा हुआ पंजा, भागने लगे यात्री, जानें पूरा मामला
Patna Kota Express: ट्रेन कोटा से पटना आ रही थी. ट्रेन के सामान्य कोच के अंदर जगह-जगह खून के धब्बे थे और खिड़कियों के कांच टूटे हुए थे. दो गुटों में मारपीट की बात कही जा रही है.
बक्सर: पटना कोटा एक्सप्रेस (Patna Kota Express) के जेनरल डिब्बे से एक हाथ से कटा हुआ पंजा मिला तो यात्रियों के बीच हड़कंप मच गया. इधर-उधर भागने लगे. घटना गुरुवार (28 सितंबर) शाम करीब 5.30 बजे की है जब ट्रेन बक्सर पहुंची तब इसके बारे में बता चला. ट्रेन कोटा से पटना आ रही थी. हालांकि ट्रेन में सफर कर रहे यात्री भी डरे-सहमे थे ऐसे में वो कुछ नहीं बता सके.
इस पूरे मामले को लेकर आरपीएफ और जीआरपी ने बारीकी से जांच की. ट्रेन 6:19 तक रुकी रही. फिर यात्रियों की परेशानी को देखते हुए ट्रेन को आगे रवाना किया गया. ट्रेन के सामान्य कोच के अंदर जगह-जगह खून के धब्बे थे और खिड़कियों के कांच टूटे हुए थे.
क्या कहती है रेल पुलिस?
जीआरपी थानाध्यक्ष अखिलेश सिंह यादव से फोन पर बताया कि कटा हुआ हाथ का पंजा बरामद किया गया है. इसके बारे में जानकारी सामने आई है कि एक व्यक्ति गहमर में गिरा हुआ मिला था. उसका भदौरा (यूपी) में प्राथमिक इलाज किया गया. इसका बेहतर इलाज गाजीपुर सदर अस्पताल में करवाया जा रहा है. यह घटना कैसे हुई इसके बारे में जानकारी नहीं है. फिलहाल हाथ के कटे हुए पंजे को को भदौरा (यूपी) भिजवा दिया गया है.
दो गुटों में मारपीट की कही जा रही बात
घटना के संबंध में यह कहा जा रहा है कि चलती ट्रेन में तुलसी आश्रम और भदौरा स्टेशन के बीच दो गुटों में जमकर हंगामा और हिंसक झड़प हुई थी. यह देख यात्री इधर-उधर दुबक गए. चलती ट्रेन से किसी व्यक्ति को फेंकने के बाद सभी हमलावर भाग निकले. वहीं माना यह भी जा रहा है कि जान बचाने के लिए शख्स ट्रेन से कूद गया होगा. इसके बाद यात्रियों ने हाथ का कटा हुआ पंजा देखा जिसके बाद किसी ने इसके बारे में दानापुर कंट्रोल को सूचना दी.
यह भी पढ़ें- Kaimur News: कैमूर में पर्यटक बस और ट्रक में भीषण टक्कर, एक की मौत, 16 घायल, पिंडदान कर जा रहे थे काशी