बांका: बाराहाट थाना क्षेत्र की मिर्जापुर पंचायत अंतर्गत बढ़ौना नहर के मसुदनपुर गैस बॉटलिंग प्लांट के पास रविवार को उत्पाद विभाग के एक होमगार्ड जवान का शव मिला. रविवार सुबह शव पर ग्रामीणों की नजर पड़ते ही आसपास के क्षेत्रों में दहशत का माहौल कायम हो गया. ग्रामीणों ने इसकी जानकारी स्थानीय पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने पूछताछ के बाद शव को बाराहाट थाना लाया. यहां से पोस्टमार्टम के लिए बांका भेज दिया.
कयास लगाया जा रहा है कि होमगार्ड जवान की हत्या शनिवार की रात ही बांका से घर वापसी के दौरान कर दी गई हो. मौके पर पहुंचे सहायक अवर निरीक्षक कपिलदेव यादव ने स्थिति का जायजा लिया. छानबीन के दौरान पुलिस को होमगार्ड जवान के शव के पास से एक बाइक मिली. वहां से होमगार्ड जवान का वर्दी भी मिला. पॉकेट से पहचान पत्र मिला. इससे उसकी पहचान बांका जिले के रजौन थाना क्षेत्र अंतर्गत तिलकपुर पंचायत के चकझोरा ग्राम निवासी सुरेश प्रसाद सिंह के पुत्र रंजीत प्रसाद सिंह के रूप में हुई है.
यह भी पढ़ें- Bihar News: तेज प्रताप यादव ने दलित के घर जाकर नमक-मिर्च के साथ खाई रोटी, बेटे में दिखा लालू यादव का अंदाज
शव के पास पड़े थे खून के छींटे
सहायक अवर निरीक्षक कपिलदेव यादव ने बताया कि होमगार्ड जवान के सीने में गोली लगी है, जो पीठ के पीछे से बाहर हो गई है. वहीं जिस जगह से शव को बरामद किया गया उस जगह पर भारी मात्रा में खून के छींटे पड़े थे. पुलिस मामले की तहकीकात में जुट गई है. बाराहाट थानाध्यक्ष उमेश प्रसाद ने बताया कि शव को बरामद करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए बांका भेज दिया गया है.
बांका उत्पाद अधीक्षक अरुण कुमार मिश्र ने बताया कि रंजीत कुमार सिंह नाम का होमगार्ड जवान उत्पाद विभाग में प्रतिनियुक्त है, लेकिन हत्या हो जाने से संबंधित जानकारी अब तक नहीं हो पाई है. घटना की जानकारी होने के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है.