Bihar Crime News: बिहार के सीतामढ़ी में ऑनर किलिंग, इस बात पर नाराज माता-पिता ने ले ली बेटी की जान
Sitamarhi Honor Killing: चौकीदार रौशन कुमार के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गई है. पूरा मामला सीतामड़ी जिले के परसौनी थाना क्षेत्र का है. माता-पिता गिरफ्तार कर लिए गए हैं.
![Bihar Crime News: बिहार के सीतामढ़ी में ऑनर किलिंग, इस बात पर नाराज माता-पिता ने ले ली बेटी की जान Bihar Crime News Honor Killing Angry Parents Killed Their Daughter in Sitamarhi ANN Bihar Crime News: बिहार के सीतामढ़ी में ऑनर किलिंग, इस बात पर नाराज माता-पिता ने ले ली बेटी की जान](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/01/03/dae399878a80a06b95bac11a7d0c7eb41704268868839169_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
सीतामढ़ी: बेटी से नाराज माता-पिता ने खुद ही गला दबाकर अपनी पुत्री की हत्या कर दी. घटना सोमवार (01 जनवरी) रात की है. मंगलवार (02 जनवरी) को पुलिस ने माता-पिता को गिरफ्तार कर लिया. दोनों ने घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है. ऑनर किलिंग की ये सनसनीखेज घटना बिहार के सीतामढ़ी में हुई है. घटना सामने आने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है.
मामले को रफा-दफा करने के लिए जलाया शव
पूरा मामला परसौनी थाना की परसौनी मैलवार पंचायत के वार्ड नंबर छह का है. बताया जाता है कि लड़की की उम्र 16 साल के आसपास थी. माता-पिता अपनी बेटी की शादी करना चाहते थे लेकिन लड़की अपने प्रेमी से विवाह करना चाहती थी. इसी बात से माता-पिता नाराज थे. माता-पिता इस कदर कठोर हो गए कि हत्या कर दी और मामले को रफा-दफा करने के लिए शव भी जला डाला.
घर में पूरी हुई थी लड़की देखने की रस्म
पुलिस ने हत्या के आरोप में मृतका पुष्पा के पिता निरंजन बैठा और हीरामणि देवी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. बताया जाता है कि पुष्पा की शादी के लिए घर पर लड़के वालों (नया रिश्ता) को बुलाया गया था. सोमवार को लड़की देखने की रस्म पूरी हुई थी. शादी भी तय हो गई थी. परिजनों के इस निर्णय से पुष्पा काफी नाराज थी.
इस मामले में थानाध्यक्ष सुनीता कुमारी ने बताया उन्हें खबर मिली कि सोमवार की शाम पुष्पा अपने घर पर बैडमिंटन खेल रही थी. इसी दौरान अचानक मौत हो गई. अचानक मौत और आनन-फानन में शव जला देना संदेहास्पद है. युवती के माता-पिता को थाने लाकर पूछताछ की गई तो दोनों ने गला दबाकर हत्या करने की बात स्वीकार कर ली. चौकीदार रौशन कुमार के बयान पर मामले की प्राथमिकी दर्ज की गई है.
यह भी पढ़ें- Samastipur News: यूपी से प्रेमी संग भागी युवती समस्तीपुर में धराई, पकड़े जाने के बाद फटी रह गईं पुलिस की आंखें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)