समस्तीपुर: बिहार के समस्तीपुर में मंगलवार की रात एक सनकी पति ने पहले धारदार हथियार से अपनी पत्नी की हत्या कर दी और फिर वह भी फंदे से लटक गया. मृतक की पहचान पटोरी प्रखंड के जोरपुरा निवासी लालबाबू सदा (35 वर्ष) और उसकी पत्नी सामो देवी (32 वर्ष) के रूप में की गई है. मामला हलई ओपी थाना क्षेत्र का है. घटना की सूचना मिलने पर हलई ओपी की पुलिस भी मौके पर पहुंची. मामले की छानबीन में जुटी है.


घटना को लेकर बताया गया है कि मंगलवार की रात लालबाबू ने धारदार हथियार से अपनी पत्नी सामो देवी की गला काट कर हत्या की है. इसके बाद वह खुद भी फंदे से लटक गया. परिवार के सदस्यों को घटना की जानकारी बुधवार की सुबह हुई जब उसके बच्चे घर के अंदर गए. ग्रामीणों की मानें तो पत्नी की हत्या कर खुद मौत को गले लगाने वाला लालबाबू मानसिक रूप से बीमार था. उसकी पत्नी खेतों में मजदूरी कर परिवार को चलाती थी. पांच बच्चे हैं. घर में बूढ़ी मां भी है.


खून से लथपथ पड़ी थी लाश


बताया जाता है कि मंगलवार की रात लालबाबू की मां और बच्चे घर के झोपड़ी वाले हिस्से में सोए हुए थे. वहीं लालबाबू और उसकी पत्नी एस्बेस्टस वाले कमरे में सोए थे. सुबह जब घर के सदस्य अंदर पहुंचे तो देखा सामो देवी का शव खून से लथपथ पड़ा है. लालबाबू भी खिड़की में रस्सी बांधकर फंदे से लटका हुआ था.


घटना के कारणों का खुलासा नहीं


फिलहाल घटना को लेकर हलई पुलिस जांच पड़ताल कर रही है. इस झकझोर देने वाली घटना से पूरा परिवार बिखर गया है. घर में अब सिर्फ बूढ़ी मां और पांच बच्चे ही बचे हैं जिनको देखने वाला कोई नहीं है. थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. घटना के कारणों का अभी तक खुलासा नहीं हुआ है.


यह भी पढ़ें- Nawada News: प्रेमिका ने किया शादी से इनकार, वैलेंटाइन डे पर फांसी लगा प्रेमी ने दे दी जान, नवादा की घटना