Bihar Crime News: कैमूर में पति ने पत्नी को मार डाला, तीन बच्चों के पिता ने अपना भी गला काटा, जानें मामला
Husband Killed Wife: पति-पत्नी की उम्र 30 से 35 साल के बीच बताई जा रही है. दो बेटी और एक बेटा है. सबकी उम्र 10 साल से कम बताई जा रही है. पति सदर अस्पताल में भर्ती है.
![Bihar Crime News: कैमूर में पति ने पत्नी को मार डाला, तीन बच्चों के पिता ने अपना भी गला काटा, जानें मामला Bihar Crime News: Husband Killed Wife in Kaimur Also Slit His Own Throat ann Bihar Crime News: कैमूर में पति ने पत्नी को मार डाला, तीन बच्चों के पिता ने अपना भी गला काटा, जानें मामला](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/26/ec5e2510e1a9f4eae354ff9c6f1aa59f1682507109597584_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
कैमूर: कुदरा थाना क्षेत्र के खरहना गांव में एक शख्स ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी. तीन बच्चों के पिता ने उसी चाकू से अपना भी गला काट लिया. घटना बुधवार (3 मई) रात की है. अपना गला काटने के बाद वह छटपटाते हुए गेट खोलकर बाहर निकला और चिल्लाने लगा. ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी. उसे उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (कुदरा) लाया गया. यहां चिकित्सकों ने पति की स्थिति को गंभीर देखते हुए सदर अस्पताल रेफर कर दिया.
पत्नी की मौत के बाद कागजी कार्रवाई पूरा करते हुए पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा. पति-पत्नी की उम्र 30 से 35 साल बताई जा रही है. दो बेटी और एक बेटा है. इन सबकी उम्र 10 साल से कम बताई जा रही है. गांव पर पति-पत्नी और तीनों बच्चे रहते थे. बाकी सदस्य कोलकाता में रहकर काम करते हैं. घटना के बारे में कोई खुलकर बताने को तैयार नहीं है.
पति को नशा करने और गांजा पीने की थी आदत
कुछ दिन पहले ही घायल धर्मेंद्र गुप्ता अपने भाइयों के बीच पंच और सरपंच को लेकर गया हुआ था. जमीनी बंटवारे का मामला था. वहां से दो तीन-दिन पहले ही लौटा था. इसके बाद इस तरह की घटना को उसने अंजाम दिया है. लोगों ने बताया कि धर्मेंद्र को नशा करने और गांजा पीने की आदत थी. पत्नी का नाम सुनीता देवी बताया जा रहा है.
बच्चों ने देखी है पूरी घटना: पुलिस
ग्रामीण संतोष गुप्ता ने बताया कि पति ने पत्नी की चाकू से मारकर हत्या की और उसने अपना भी गला काटा. जब वह दरवाजा खोलकर बाहर निकलकर चिल्लाने लगा तो लोगों को पता चला. कुदरा थानाध्यक्ष संजय कुमार जायसवाल ने बताया कि यह मामला पारिवारिक विवाद का है. पति धर्मेंद्र गुप्ता ने अपनी पत्नी की हत्या की है. चाकू मारने के बाद अपना भी गला काट लिया. बच्चों ने इस घटना को अपनी आंखों से देखा है. पुलिस हिरासत में शख्स का इलाज चल रहा है. आगे जांच की जाएगी.
यह भी पढ़ें- Bajrang Dal Controversy: नीतीश कुमार की पार्टी बजरंग दल पर बैन लगाने के लिए तैयार? JDU सांसद का बड़ा बयान
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)