Bihar Crime News: मधेपुरा में बेटे ने पत्नी के साथ मिलकर की मां की हत्या, गला रेत कर उतारा मौत के घाट, अब दोनों फरार
Son Kills His Mother: दूसरे भाई ने मां की हत्या करते हुए दोनों को देखा. उसने बचाने की कोशिश की लेकिन दोनों पति-पत्नी उसपर भी हमला करने वाले थे. संपत्ति विवाद का मामला बताया जा रहा है.
![Bihar Crime News: मधेपुरा में बेटे ने पत्नी के साथ मिलकर की मां की हत्या, गला रेत कर उतारा मौत के घाट, अब दोनों फरार Bihar Crime News: In Madhepura son killed his Mother Along with his Wife, Strangled her to Death, now Both are Absconding ANN Bihar Crime News: मधेपुरा में बेटे ने पत्नी के साथ मिलकर की मां की हत्या, गला रेत कर उतारा मौत के घाट, अब दोनों फरार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/05/ade19d3b495eafde9673f297d000f6751675573354157576_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
मधेपुरा: सदर अनुमंडल के मुरलीगंज थाना क्षेत्र के खारी गांव में एक सनकी बेटे ने पत्नी के साथ मिलकर अपनी बुजुर्ग मां की कचिया से गला रेत कर हत्या कर दी. मामला संपत्ति विवाद से जुड़ा बताया जा रहा है. महिला के दुसरे पुत्र ने बताया कि वो दरवाजे पर था. आंगन में उसका भाई और उसकी पत्नी ने अचानक मां को पटक कर उसका गला काट दिया जिससे कुछ समय में ही उसकी मौत हो गई. उधर, शनिवार को घटना के बाद पति-पत्नी फरार हो गए.
पुलिस ने बरामद किया हथियार
दूसरे भाई का कहना है कि उसने मां को बचाने की कोशिश की, लेकिन वो लोग उसपर भी हमला कर रहे थे. जब बच्चों ने शोर किया तो सनकी युवक अपनी पत्नी के साथ घर के पीछे के रास्ते से भाग गया. पुलिस ने घर के बगल में ही इस घटना में उपयोग खून से सना जंग लगा हुआ कचिया भी बरामद किया गया है. ग्रामीणों की मानें तो आरोपी युवक पिछले 10 वर्षों से घर में जमीन जायदाद हड़पने के लिए लगातार विवाद कर रहा था. उसने अपने निसंतान चाचा और बड़े भाई पर भी कई बार झूठे आरोप लगाए थे. आरोपी की पहचान संतोष यादव और उसकी पत्नी रूबी देवी के रूप में की गई है.
बेटे और बहू पर साजिश करने का आरोप
बताया जा रहा है कि सनकी संतोष यादव पिछले 15 दिनों से घरवालों को परेशान करने की नियत से लगातार साजिश रच रहा था. संतोष के पिता देवेन यादव पूर्व में पीएचईडी में सरकारी नौकरी करते थे. उनके पिता दो भाई हैं. संतोष के बड़े चाचा को संतान नहीं है. इस कारण से उनके हिस्से की जमीन को भी हड़पने के लिए दो-तीन दिन पहले उनसे भी मारपीट की थी. इससे पहले बीते 26 जनवरी को संतोष ने अपने बच्चे के अपहरण का आरोप भी अपने बड़े भाई शैलेंद्र और मां पर लगा दिया था. इस कारण से घर में तनाव का माहौल बना हुआ था.
प्लानिंग की तहत हत्या का आरोप
संतोष ने प्लानिंग की तहत काम किय़ा था. उसने अपनी बाइक घर के बजाए घर के पीछे स्थित बांसबाड़ी में खड़ी की थी. बताया जाता है कि संतोष की पत्नी रूबी देवी ने सास को आंगन में पटक कर गला दबा दिया और फिर संतोष घर में छुपा कर रखे गए जंग लगे कचिया से मां चिरैया देवी की गला रेत कर हत्या कर दी. घटना के बाद वह घर के पीछे स्थित अपनी बाइक से पत्नी के साथ फरार हो गया. परिवार वालों की मानें तो पिछले एक सप्ताह से संतोष अपने घर के कीमती सामानों को गुपचुप तरीके से कहीं बाहर ले जाकर रख रहा था.
यह भी पढ़ें- Siwan Accident: सीवान में ट्रक ने मैट्रिक की छात्रा को कुचला, मौत के बाद लोगों ने ट्रक में लगाई आग, पुलिस को भी खदेड़ा
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)