आरा: झारखंड पुलिस में कार्यरत दारोगा के भाई की बुधवार (17 जनवरी) की रात गोली मारकर हत्या कर दी गई. घटना नवादा थाना क्षेत्र के जगदेव नगर मोहल्ले के गली नंबर एक की है. मृतक की पहचान नवादा थाना क्षेत्र के तिलक नगर कतीरा निवासी रिटायर्ड आर्मी राम कुमार सिंह के बेटे अमन कुमार के रूप में हुई है. वह इंटर का छात्र था. दो गुटों में हुई लड़ाई के बाद अमन को सिर में पीछे से गोली लगी जिससे उसकी मौत हो गई.


मौके पर पहुंची नवादा थाना की पुलिस ने घटनास्थल से एक पिस्टल और दो खोखा बरामद किया है. आरा एएसपी चंद्र प्रकाश सदर अस्पताल पहुंचे. मृतक के परिजनों से घटना की जानकारी ली. उधर हत्या के बाद गुस्साए लोगों ने दो स्कॉर्पियो गाड़ी को क्षतिग्रस्त कर दिया. उग्र भीड़ ने एक घर पर भी हमला किया.


किस विवाद में हुई यह घटना?


स्थानीय लोगों के अनुसार दो गुट के लड़के आपस में झगड़ रहे थे. इसके बाद दोनों गुटों ने गली में एक-दूसरे पर फायरिंग शुरू कर दी. भागने के दौरान अमन के सिर में पीछे से गोली लगी जिससे उसकी मौत हो गई. मृतक के बड़े भाई संजय सिंह ने बताया कि रात में वह सोए थे. उन्हें फोन पर जानकारी मिली कि जगदेव नगर गली नंबर एक में चार-पांच लड़कों ने मिलकर अमन की गोली मारकर हत्या कर दी.


बताया जाता है कि बीते मंगलवार की शाम जगदेव नगर निवासी फुलेश्वर सिंह के घर के शीशे को तोड़ दिया गया था. उनके बड़े बेटे अनूप और आर्यन से दूसरे गुट के लड़कों के बीच जमकर मारपीट हुई थी. इसी विवाद को लेकर बुधवार की देर शाम आर्यन के घर पर एक गुट ने हमला कर दिया.


इस मामले में एएसपी चंद्र प्रकाश ने बताया कि शुरुआती जांच में कुछ अपराधी प्रवृत्ति के लड़कों के नाम का पता चला है जो पहले साथ में रहते थे. अमन को उसके मोहल्ले के रहने वाले अमन चौधरी नामक अपराधी प्रवृत्ति का युवक कई लड़कों को साथ में लेकर जगदेव नगर में कुछ लड़कों से मारपीट के लिए गया हुआ था. मारपीट और फायरिंग के दौरान अमन कुमार को पीछे से सिर में गोली मार दी गई. किसी बात को लेकर हाल आपस में विवाद हुआ था.


यह भी पढ़ें- Patna Crime: 'तनुज यादव नाम है... जो उखाड़ना है उखाड़ लेना', पटना में कार्यपालक पदाधिकारी पर जानलेवा हमला