Bihar Crime News: मधेपुरा में JDU नेता के बेटे को मारी गोली, दो बाइक से पहुंचे थे चार बदमाश
JDU Leader Son Shot: गम्हरिया थाना क्षेत्र के इटवा जीवछपुर गांव की घटना है. इस घटना में जेडीयू नेता के बेटे को गोली जांघ और कमर के बीच में लगी है. पुलिस जांच कर रही है.
![Bihar Crime News: मधेपुरा में JDU नेता के बेटे को मारी गोली, दो बाइक से पहुंचे थे चार बदमाश Bihar Crime News JDU Leader Son Shot in Madhepura Bihar ANN Bihar Crime News: मधेपुरा में JDU नेता के बेटे को मारी गोली, दो बाइक से पहुंचे थे चार बदमाश](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/11/3716b3ae064549437a845e81b92b415a1710146254979169_original.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
मधेपुरा: गम्हरिया थाना क्षेत्र के इटवा जीवछपुर गांव में बाइक सवार बदमाशों ने जेडीयू के जिला उपाध्यक्ष करमलाल मेहता के बेटे को गोली मार दी. घटना रविवार (10 मार्च) की रात की है. 23 वर्षीय युवक दीपक कुमार को बदमाशों ने पीछे से गोली मारी है. स्थानीय लोगों की मदद से जननायक कर्पूरी ठाकुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में उसे भर्ती करवाया गया है. घायल युवक का इलाज चल रहा है.
घर से निकला था युवक, फोन पर कर रहा था बात
बताया जा रहा है कि अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने युवक से मोबाइल छीनने का प्रयास किया था. इसी दौरान गोली भी मार दी. दीपक के परिजनों ने बताया कि वह घर से पश्चिम नहर की ओर मोबाइल से बात करते हुए जा रहा था. इसी बीच नहर के समीप पहुंचते ही पीछे से दो बाइक पर सवार चार की संख्या में अज्ञात बदमाशों ने मोबाइल छीनने का प्रयास किया. विरोध करने पर पीछे से गोली मार दी.
जांघ और कमर के बीच में लगी है गोली
गोली मारने के बाद बदमाश फरार हो गए. इस घटना में गोली दीपक के जांघ और कमर के बीच में लगी है. गोली लगने से वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया. गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोग घटनास्थल पर पहुंचे. देखा कि जहां गोली लगी है वहां से खून निकल रहा है. जख्मी युवक को इलाज के लिए मधेपुरा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया.
घटना को लेकर मधेपुरा एएसपी ने क्या कहा?
वहीं स्थानीय लोग पुलिस की कार्यशैली पर भी सवाल खड़े कर रहे हैं. हालांकि इस मामले को लेकर घटनास्थल पर पहुंचे मधेपुरा एएसपी प्रवेंद्र भारती ने बताया कि मामले की तफ्तीश में पुलिस जुटी हुई है. पूछताछ की जा रही है. आगे की कार्रवाई की जा रही है.
यह भी पढ़ें- Bihar Crime News: गया में बीएससी के प्राचार्य को बदमाशों ने मारी गोली, गंभीर हालत में ANMMCH में भर्ती
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)