Jehanabad News: बिहार के जहानाबाद में दूध व्यवसायी को अराधियों ने सीने में मारी गोली, मौके पर हुई मौत
Jehanabad News: यह पूरी घटना भेलावर ओपी क्षेत्र के पचरुखिया गांव की है. रामाश्रय यादव को लोगों ने आनन-फानन में सदर अस्पताल लाया जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया.
![Jehanabad News: बिहार के जहानाबाद में दूध व्यवसायी को अराधियों ने सीने में मारी गोली, मौके पर हुई मौत Bihar Crime News Jehanabad Murder of Milk Businessman in Land Dispute ann Jehanabad News: बिहार के जहानाबाद में दूध व्यवसायी को अराधियों ने सीने में मारी गोली, मौके पर हुई मौत](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/06/16/7e1ce0c132208ca310e771e3164d635c1686913110664129_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
जहानाबाद: बिहार में अपराधी इन दिनों बेलगाम हो गए हैं. ताजा मामला बिहार के जहानाबाद का है जहां अज्ञात अपराधियों ने सोमवार (26 जून) की रात करीब नौ बजे एक दूध व्यवसायी की गोली मारकर हत्या कर दी. घटना को अंजाम देकर बदमाश मौके से फरार हो गए. यह पूरी घटना भेलावर ओपी क्षेत्र के पचरुखिया गांव की है. मृतक व्यवसायी की पहचान पचरुखिया गांव निवासी रामाश्रय यादव (35 वर्ष) के रूप में की गई है.
घटना के संबंध में बताया गया कि काको थाना क्षेत्र अंतर्गत भेलावर ओपी के पचरुखिया गांव निवासी रामाश्रय यादव अपने हाटी मोड़ मार्केट में सोने के लिए साइकिल से जा रहे थे. उसी समय गांव के बधार में घात लगाए बदमाशों ने उनके सीने में तीन गोलियां दाग दी और मौके से फरार हो गए. घटना के बाद आसपास के लोग आनन फानन में लेकर सदर अस्पताल गए जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया.
जमीन को लेकर चल रहा था विवाद
इस मामले में परिजन रामानंद यादव ने बताया कि पहले से जमीन को लेकर गांव के ही लोगों से विवाद चल रहा था. हालांकि इस घटना में कौन लोग शामिल हैं उन्हें इस बात का पता नहीं है. बता दें कि दो साल पहले ही इसी गांव में मृतक रामाश्रय यादव के भांजे कल्लू यादव (25 वर्ष) की भी हत्या कर दी गई थी.
देर रात हुई इस घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. इधर घटना की जानकारी मिलते ही रात में मौके पर दलबल के साथ एसडीपीओ राजीव कुमार सिंह और टाउन इंस्पेक्टर निखिल कुमार मौके पर पहुंच गए और मामले की तफ्तीश में जुटे हैं.
दो लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज
इस संबंध में भेलावर ओपी अध्यक्ष अविनाश कुमार ने बताया कि मृतक के परिजनों ने गांव के ही दो लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई है. इन दोनों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है.
यह भी पढ़ें- Road Accident: दिल्ली से मालदा जा रही बस पूर्णिया में हुई दुर्घटनाग्रस्त, ट्रक से टकराई, चालक की मौत, कई यात्री जख्मी
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)