Bihar News: बिहार के मोतिहारी पूर्वी चंपारण जिले के रक्सौल में आज (14 जनवरी) एक कबाड़ व्यवसायी का अपहरण कर लिया गया. तीन से चार की संख्या में आए अज्ञात अपराधी कबाड़ व्यवसायी कन्हैया साह को एक गाड़ी में जबरन उठाकर ले गए. गाड़ी उत्तर प्रदेश के नंबरों की बताई जा रही है. घटना के सूचना मिलने पर रक्सौल थाना अध्यक्ष मौके पर पहुंची और छानबीन में जुट गए हैं. जिस रास्ते से कबाड़ व्यवसायी को अपहरण कर ले जाया गया था, पुलिस उस रास्ते के सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी है.
दुकान पर घात लगाकर बैठे थे अपहरणकर्ता
जानकारी के अनुसार, रक्सौल के कोइरिया टोला वार्ड नंबर 24 के निवासी कन्हैया साह पिता मोहन साह की सैनिक रोड पर कबाड़ की दुकान है. मंगलवार सुबह करीब साढ़े 7 बजे के करीब कन्हैया साह अपने घर से सैनिक रोड पर स्थित कबाड़ दुकान पर जा रहे थे. जैसे ही कन्हैया साह दुकान पर पहुंचे वहां पहले से अपराधी घात लगाकर बैठे थे.
तीन से चार की संख्या में आए अपराधियों मे हथियारों का भय दिखाकर कबाड़ व्यवसायी का अपहरण कर लिया. अपराधी गाड़ी लेकर सैनिक रोड आईसीपी की तरफ से भेलाही रोड की ओर फरार हो गए. घटना की सूचना मिलने पर कन्हैया साह के परिजन दुकान पर पहुंचे. बेटे की अपहरण की घटना से घबराई मां कुछ भी बता पाने में असमर्थ दिखाई दी.
हथियारों के दम पर उठाकर ले गए अपराधी
घटना के दौरान कबाड़ दुकान पर काम कर रहे प्रत्यक्षदर्शी संजय राउत ने बताया कि कन्हैया साह ने कल सोमवार को उन्हें दुकान पर आने के लिए बोला था. इसलिए वो कन्हैया साह के पहुंचने से आधे घंटे पहले ही दुकान पर पहुंच गए थे. जैसे ही कन्हैया साह वहां पहुंचे और दुकान का ताला खोला.
उसके बाद अपहरणकर्त्ताओं ने उन्हें पीछे से घूसा मारा और बेल्ट से उनके हाथ बांधकर खींचकर ले गए. प्रत्यक्षदर्शी ने कहा जब हमने अपराधियों को बोला कि क्या कर रहे हैं तो उन्होंने हथियार दिखाकर हमें डरा दिया और कन्हैया साह को लेकर भाग गए.
मोतिहारी पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात ने बताया कि कन्हैया साह का जमीन विवाद चल रहा था. परिजनों के बयान के अनुसार जोकियारी गांव के रामवावु सिंह, सुजीत सिंह के जरिए कन्हैया साह को ले जाया गया है. मामले में कार्रवाई की जा रही है. जल्द ही अपहरणकर्ता पुलिस के गिरफ्त में होगा.
यह भी पढ़ें: ये क्या हुआ? चिराग पासवान के पहुंचने से पहले शो खत्म, दही-चूड़ा खाए बिना LJPR कार्यालय से निकले सीएम नीतीश