Nawada News: बिहार के नवादा में 19 लाख रुपये की लूट, बदमाशों ने गोली भी चलाई, एक व्यक्ति घायल
Nawada Loot: नवादा के शाहपुरा थाना क्षेत्र की पूरी घटना है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. घायल व्यक्ति को मेडिकल कॉलेज एंड अस्पताल पावापुरी (नालंदा) में भर्ती कराया गया है.

Nawada News: बिहार के नवादा में सोमवार (27 जनवरी, 2025) की सुबह पशु व्यवसायियों से बदमाशों ने 19 लाख रुपये लूट लिए. घटना के दौरान बदमाशों ने कई राउंड गोली भी चलाई. इस दौरान एक व्यक्ति को गोली लग गई. घटना शाहपुरा थाना क्षेत्र से महज 500 मीटर की दूरी की है. घायल व्यक्ति को मेडिकल कॉलेज एंड अस्पताल पावापुरी (नालंदा) में भर्ती कराया गया है. उसकी पहचान खगड़िया निवासी मिथुन कुमार (उम्र 22-23 साल) के रूप में की गई है.
सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. तमाम पुलिस पदाधिकारी और फॉरेंसिक की टीम को घटनास्थल पर बुलाया गया है. पुलिस अधिकारी घटनास्थल का निरीक्षण कर रहे हैं और साक्ष्य इकट्ठा कर रहे हैं ताकि अपराधियों की पहचान की जा सके. उन्हें जल्द गिरफ्तार किया जा सके. इस घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है.
कैसे हुई पूरी घटना?
बताया जा रहा है कि एक गाड़ी से पांच लोग नवादा पहुंचे थे. नवादा में पशु बाजार लगता है तो ये सभी व्यापारी पशु मेले में खरीदारी के लिए पहुंचे थे. मिथुन कुमार नाम का युवक गाड़ी चला रहा था. घटना के वक्त गाड़ी खड़ी थी. सुबह के समय चाय पीने के लिए ये लोग रुके थे. इसी दौरान चार की संख्या में बदमाश पहुंचे और गाड़ी में रखे रुपयों से भरे बैग को लूट कर भागने लगे. गाड़ी में बैठे मिथुन ने विरोध किया तो उसे गोली मार दी.
शुरुआत जानकारी के अनुसार घटना के वक्त में सिर्फ मिथुन ही था. गाड़ी में ही साथ आए साबिर अली ने बताया कि अचानक अपराधी आए और गोलीबारी करने लगे. गाड़ी का शीशा तोड़कर पैसा लेकर फरार हो गए. विरोध करने पर गोली मारकर वे लोग भाग गए. उधर घटनास्थल पर पहुंचे डीएसपी महेश चौधरी की देखरेख में फॉरेंसिक टीम ने जांच की तो मौके से एक जिंदा कारतूस और आठ खोखा मिला.
एसपी ने क्या कहा?
इस पूरे मामले में नवादा के एसपी अभिनव धीमान ने बताया कि चार की संख्या में बदमाश पहुंचे थे. फायरिंग करते हुए एक युवक को गोली मार दी. उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मेडिकल कॉलेज पावापुरी में इलाज चल रहा है. उसकी हालत ठीक है. एसपी ने बताया कि फायरिंग करते हुए बदमाश रुपयों से भरा बैग लेकर फरार हो गए है. हालांकि अभी आधिकारिक तौर पर इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है कि कितने रुपये की लूट हुई है.
यह भी पढ़ें- Darbhanga News: ये बिहार है! यहां फर्जी IPS ही नहीं IAS भी घूमते हैं, राज खुला तो दरभंगा में 4 गिरफ्तार
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
