समस्तीपुर: जिले के हसनपुर थाना क्षेत्र के जगन्नाथपुर ढाला के पास बीते दिनों बरामद शव मामले का सोमवार को पुलिस ने खुलासा किया है. पुलिस की मानें तो मृतक झाड़-फूंक और जादू-टोना का काम किया करता था. इसी चक्कर में उसकी हत्या हुई है. बताते चलें कि बीते 4 दिसंबर की सुबह जगन्नाथपुर ढाला के पास एक अज्ञात शव पाया गया था. शव की पहचान हसनपुर थाना क्षेत्र के डुमरा गांव के विदन भगत (60 वर्ष) के रूप में हुई थी.


हत्या की प्राथमिकी की गई थी दर्ज


घटना के बाद मृतक की पत्नी रामपरी देवी के आवेदन पर हत्या की प्राथमिकी दर्ज की गई थी, जिसके बाद पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर रोसड़ा एसडीपीओ के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया. अनुसंधान के क्रम में तकनीकी और मानवीय सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने हत्याकांड में शामिल हिंदी दैनिक अखबार के पत्रकार कौशलानंद झा, आदर्श कुमार व कारी मालाकारी को नयानगर स्टेशन के पास से एक देसी पिस्तौल और जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया.


Video Viral: औरंगाबाद में एक मुखिया प्रत्याशी ने हार के बाद वोट नहीं देने पर वोटर को पीटा, करवाई उठक-बैठक, चटवाया थूक


घटना में इस्तेमाल हथियार बरामद


इस मामले में रोसड़ा एसडीपीओ का बताना है कि गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ में उन लोगों ने हत्याकांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है और हत्या का कारण झाड़-फूंक और जादू-टोना बताया है. पुलिस के अनुसार इस कांड की पूरी जानकारी रामपुर निवासी अर्चना राय को थी लेकिन उन्होंने पूरी तरह से साक्ष्य को छुपाया और अपराधियों को छिपाने में मदद दी. पुलिस ने उनके पास से देसी पिस्तौल और जिंदा कारतूस के साथ एक मोटरसाइकिल और कांड में प्रयुक्त स्कॉर्पियो भी बरामद की है.



यह भी पढ़ें -


Patna High Court Recruitment 2021: पटना हाईकोर्ट में District Judge के पदों पर निकली भर्ती, बार एग्जामिनेशन के माध्यम से होगा सेलेक्शन


Bihar Crime: शादी के 2 महीने पहले युवक की हत्या, बाइक से लौट रहा था घर तभी पहुंच गए अपराधी, गोपालगंज की घटना