Begusarai Murder: बिहार में होली से पहले बंदूकें गरजने लगी हैं. ताजा मामला बेगूसराय का है. बेखौफ बदमाशों ने रविवार (09 मार्च, 2025) की रात एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी. घटना सिंघौल थाना क्षेत्र के दियारा इलाके की है. मृतक की पहचान आकाशपुर के रहने वाले रामानंद सिंह के पुत्र रामनिवास सिंह (38-40 साल के करीब) के रूप में की गई है.


बताया जा रहा है कि युवक दूध सेंटर से दूध लेकर बेचने के लिए निकला था. इसी दौरान रास्ते में उनके साथ यह घटना हो गई. बदमाशों ने उसे गोली मारी और फरार हो गए. गोली लगते ही युवक गिर गया. परिजन बेगूसराय सदर अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. फिलहाल इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है. 


घटना को लेकर स्थानीय लोगों ने सिंघौल थाने की पुलिस को सूचना दी. मौके पर सिंघौल थाने की पुलिस पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है. हत्या की घटना को लेकर बवाल मच गया है.


'किसी से कोई दुश्मनी नहीं'


मृतक के चाचा कारी सिंह ने बताया कि घर से बाइक से दूध सेंटर पर जाकर उसने (रामनिवास सिंह) दूध लिया था. फिर बेचने के लिए निकला ही था कि दूध सेंटर से थोड़ी दूरी पर अज्ञात बदमाशों ने गोली मार दी. दूध सेंटर वाले ही रामनिवास सिंह को घर पर पहुंचाया. कहा कि एक्सीडेंट हो गया है. जब हम लोग देखने लगे तो खून से लथपथ था. जब हमलोगों ने उसके शरीर को देखा तो गोली का निशान था. तब जाकर डॉक्टर के यहां ले गए जहां मृत घोषित कर दिया गया. परिजनों ने बताया कि किसी से कोई दुश्मनी नहीं है.


क्या कहती है पुलिस?


सदर एसडीपीओ-1 सुबोध कुमार ने बताया कि मृतक रामनिवास सिंह दूध सेंटर पर दूध लेता था और उसे बेचने का काम करता था. परिजनों की ओर से लिखित शिकायत मिलने पर मामले की जांच की जाएगी. फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. परिजनों से और आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है.


सदर एसडीपीओ सुबोध कुमार ने यह भी बताया कि पूछताछ में पता चला है कि दूध सेंटर संचालक के यहां दो वर्ष पूर्व पंकज नाम का कर्मचारी था. उसे भी गोली मारी गई थी. उसके हाथ में गोली लगी थी. संभवतः ये दुश्मनी दूध संचालक से किसी व्यक्ति की है जो व्यवसाय प्रतिस्पर्धा के कारण घटना को अंजाम दे रहा है. पूरे मामले को पुलिस जांच कर रही है.


यह भी पढ़ें- Dhirendra Shastri: किसी का पैर कटा… कोई बैरिकेडिंग तोड़ घुसा, धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने बीच में ही स्थगित की कथा