Bihar Crime News: दरभंगा में बंद घर से नाबालिग लड़की का शव बरामद, पुलिस बता रही है ऑनर किलिंग
Minor Girl Murder: दरभंगा जिले के विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र का मामला है. स्थानीय लोगों के मुताबिक लड़की का किसी युवक के साथ प्रेम संबंध था जिससे परिवार के लोग नाराज थे.
![Bihar Crime News: दरभंगा में बंद घर से नाबालिग लड़की का शव बरामद, पुलिस बता रही है ऑनर किलिंग Bihar Crime News Minor Girl Murder In Darbhanga Police Said It Was Honor Killing Bihar Crime News: दरभंगा में बंद घर से नाबालिग लड़की का शव बरामद, पुलिस बता रही है ऑनर किलिंग](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/09/26/a157d1cb9a65578fc400afa0890737751695710521145169_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
दरभंगा: बिहार के दरभंगा जिले के विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र से पुलिस ने एक बंद घर से करीब 16 साल की एक नाबालिग लड़की का शव बरामद किया है. लड़की की हत्या गला रेतकर की गई है. यह घटना सोमवार (25 सितंबर) देर शाम की है. पुलिस प्रथम दृष्ट्या इसे ऑनर किलिंग से जोड़कर देख रही है.
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि "मामला आजमनगर स्थित लुच्चीबाड़ा मुहल्ले की है, जहां आरोप है कि घर वालों ने सोमवार की देर शाम एक नाबालिग लड़की की गला रेतकर हत्या कर दी और अंधेरा होने के बाद घर के सभी लोग फरार हो गए."
मुहल्लेवासियों को हुआ था शक
मुहल्लेवासियों ने शक होने पर इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने सोमवार की रात आकर दरवाजा तोड़कर शव बरामद किया. बताया जाता है कि रात जब सूरज महतो के घर के सदस्य अचानक कहीं जाने लगे तब मुहल्ले वालों को शक हुआ. इसकी सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस घर का दरवाजा तोड़कर अंदर पहुंची तो सूरज महतो की 16 वर्षीय पुत्री का शव दिखा. स्थानीय लोगों के मुताबिक, मृतका का किसी युवक के साथ प्रेम संबंध था, जिससे परिवार के लोग नाराज थे.
हत्या के हर पहलू की जांच कर रही है पुलिस
जानकारी के मुताबिक, सूरज अपने एक बेटे के साथ शहर से बाहर रहकर काम करता है. घर में उनकी पत्नी, उनके अन्य दो बेटे और दो बेटियां रहती थी. अनुमंडल पुलिस अधिकारी अमित कुमार ने बताया कि "शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है. पुलिस मामले की हर पहलू से जांच कर रही है. उसका कहना है कि स्थानीय लोगों से पूछताछ के बाद प्रथम दृष्ट्या मामला ऑनर किलिंग का प्रतीत हो रहा है."
वहीं इस पूरे मामले में पुलिस का कहना है कि वारदात को चार घंटे पहले ही अंजाम दिया गया था. सभी रात होने का इंतजार कर रहे थे ताकि शव को ठिकाना लगाया जा सके. हालांकि उससे पहले पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को बरामद कर लिया.
ये भी पढ़ें: Vaishali Gold Loot Case: राज हनी हत्याकांड के मास्टरमाइंड समेत तीन बदमाश गिरफ्तार, सभी राजस्थान से पकड़े गए
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)