Patna News: बड़े बाप के बेटे! पटना में पुलिस वालों पर चढ़ाई गाड़ी, 3 घायल, जानिए क्या है पूरा मामला
Bihar Crime News: इस मामले में अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. पुलिस ने आरोपितों की पहचान कर ली है. इस मामले में केस भी दर्ज किया गया है. गिरफ्तारी के लिए छापेमारी हो रही है.
Patna News: राजधानी पटना में रईसजादों का कहर पुलिसकर्मियों पर बरपा है. कुछ बदमाशों ने एक्सयूवी कार से पटना में दो दारोगा और जमादार को कुचल डाला. इस हादसे में तीन पुलिस वाले घायल हुए हैं. घटना एसके पुरी थाना क्षेत्र की है. मामला बीते रविवार (24 नवंबर) की रात का है जो अब प्रकाश में आया है. पटना पुलिस (Patna Police) की ओर से सीसीटीवी फुटेज को भी जारी किया गया है.
क्या है मामला?
घटना के संबंध में बताया गया है कि कार के अंदर तेज आवाज में ये रईसजादे गाना बजा रहे थे. पुलिस ने मना किया तो वे सभी उनसे भिड़ गए. इसके बाद कुचलते हुए फरार हो गए. कार की टक्कर से एसके पुरी थाने में तैनात दो दारोगा और एक जमादार बुरी तरह जख्मी हो गए. इस घटना को लेकर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है. वाहन के रजिस्ट्रेशन नंबर से आरोपितों की पहचान कर ली गई है. पुलिस उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.
आरोपितों की हुई पहचान, गिरफ्तारी के लिए छापेमारी
जानकारी के अनुसार उस रात (रविवार) पुलिस की टीम वाहन चेकिंग अभियान में लगी थी. इसी दौरान यह सब कुछ हुआ है. पटना पुलिस की ओर से बयान जारी कर कहा गया है कि आरोपितों की पहचान कर ली गई है. उनकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी चल रही है. कहा गया है कि आरोपितों ने पुलिस को कुचलने का प्रयास किया और भाग गए. इस दौरान तीन पुलिसकर्मी घायल हुए हैं.
घटना में घायल तीनों पुलिसकर्मी का चल रहा इलाज
पुलिस का कहना है कि ये लोग कार में गाना काफी तेज बजा रहे थे. रोकने पर इस घटना को अंजाम दिया गया है. कार की टक्कर से दारोगा मुन्ना कुमार और जमादार एनामद्दीन खान सड़क पर जा गिरे. दारोगा सैयद रजी को भी चोट पहुंची. मुन्ना कुमार का सिर फट गया है. सैयद रजी के हाथ में और एनामद्दीन के पीठ और कमर में काफी चोटें आईं हैं. तीनों का अस्पताल में इलाज चल रहा है.
यह भी पढ़ें- 69th BPSC Result: मां आंगनबाड़ी सेविका... अब बेटा बना DSP, बीपीएससी में सीतामढ़ी के उज्ज्वल को रैंक-1