नालंदा: राजगीर थाना क्षेत्र के लहुआर गांव में गुरुवार (29 जून) की सुबह बदमाशों ने एक किशोर को घेरकर उसके पेट में गोली मार दी. 15 साल का जख्मी किशोर पिंटू कुमार अपनी बहन के घर से भोज खाकर लौट रहा था. वह राजगीर थाना क्षेत्र के डुमरी गांव का रहने वाला है. बाइक से घर लौटने के दौरान रास्ते में बदमाशों ने रोककर लूटपाट शुरू कर दी. किशोर ने जब विरोध किया तो बदमाशों ने गोली मार दी.


घात लगाकर बैठे थे अज्ञात बदमाश


जख्मी किशोर ने कहा कि बहन के गांव से निकलते ही रास्ते में घात लगाए अज्ञात बदमाशों ने पहले रोका फिर लूटपाट करने लगे. इस पर उसने विरोध किया. फिर बदमाशों ने हथियार निकालकर पेट में गोली मार दी. गोली मारने के बाद मौके से फरार हो गए. जख्मी हालत में उसने हिम्मत जुटाकर पॉकेट से मोबाइल निकाला और पिता को घटना की जानकारी दी.


घटना की जानकारी मिलते ही पिता समेत अन्य परिवार के सदस्य घर से निकले और लहुआर गांव पहुंचे. वहां खंधा में सड़क किनारे जख्मी हालत में किशोर पड़ा था. यहां से इलाज कराने के लिए परिजन उसे लेकर बिहार शरीफ सदर अस्पताल पहुंचे.


वहीं, किशोर के पिता देव यादव ने बताया कि उनकी बेटी के घर पूजा-पाठ हुआ था. रात में भोज का आयोजन किया गया था. भोज खाकर उनका बेटा गुरुवार की अल सुबह घर लौट रहा था, लेकिन रास्ते में ही कुछ बदमाश लूटपाट करने लगे. विरोध करने पर गोली मारकर बेटे को जख्मी कर दिया. जख्मी होने के बाद उनके बेटे ने ही अपने मोबाइल से फोन कर जानकारी दी थी.


किशोर बोलने की स्थिति में नहीं


इस मामले में राजगीर थाना प्रभारी मुस्ताक अहमद ने बताया कि घटना की जानकारी उन्हें मिली है. जख्मी किशोर का इलाज सदर अस्पताल में कराया जा रहा है. वह अभी कुछ बोलने की स्थिति में नहीं है. बयान के लिए पुलिस सदर अस्पताल पहुंची है. मामला जो भी हो जांच की जा रही है.


यह भी पढ़ें- Eid-al-Adha 2023: पटना के गांधी मैदान में अदा की गई नमाज, अलर्ट मोड में जिला प्रशासन, 413 मजिस्ट्रेट की तैनाती